सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिया किया गया स मानित
हौंसले और जनून के आगे पर्वत की ऊचाई भी बोनी हो जाती है ऐसा ही जनून देखने को मिला जिला संगठन आयुक्त राजेश वशिष्ठ में जिन्होंने अपने जज्बे और जनून से सामजिक कार्यों में अलग अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का डंका बजवाया है 7राजेश वशिष्ठ को एक स मान समारोह में जींद के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद और सी जे एम डॉ अशोक कुमार ,राष्ट्रीय अवार्डी सुभाष ढीगाना ने स मानित किया
यह अवार्ड उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों पौधा रोपण ,नशा मुक्ति ,जल बचाव ,स्वच्छता अभियान ,पोलियो उन्मूलन,बेटी बचाओ ,बेटी पढाओ ,रक्तदान,ड्राप आउट तथा बच्चों के सर्वंगीण विकास के लिए कब बुलबुल गतिविधियाँ जिनके द्वारा बच्चों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिलवाकर जिला जींद का नाम रोशन किया है 7राजेश वशिष्ठ ने गत वर्ष 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया और अपने लक्ष्य को हासिल भी किया 7इस वर्ष भी पौधारोपण मुहीम शुरू कर रखी है 7अब तक 30 बार रक्तदान करके तथा सर्दियों में जरुरतमंदों को गर्म कपड़े मुहैया करवाकर एक सच्चे समाजसेवी होने का अपना कर्तव्य निभाया है 7स मानित होने पर राजेश वशिष्ठ ने बताया की इस स मान से अपने कर्तव्यों के प्रति और जि मेदारी बढ़ गयी है
उनका मानना है की हमे अपने कार्यों से ,अपनी सोच से लोगो में जन जागृति का संचार करना होगा ताकि हर व्यक्ति समाज हितकारी कार्यों में अपना योगदान दे 7हर व्यक्ति को प्रेरणा स्रोत बनना होगा
उनको भी इस प्रकार सामाजिक सोच अपने गुरु जनों और माता पिता से मिली वे उनके द्वारा बताये गये प्रेरणा मार्ग पर चलकर उनकी मुहीम को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे है
nice
ReplyDelete