10000

Tuesday, 25 July 2017

यहां रिश्तेदारी निकालने नही, बल्कि काम करने आते है:उपायुक्त


जिला उपायुक्त ने तीन सरकारी विभागों का हर पहलुओं पर बारिकी से किया निरीक्षण 

घरौंडा 25 जुलाई: प्रशान्त कौशिक
जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने तीन सरकारी विभागों का हर पहलुओं पर बारिकी से निरीक्षण किया। डीसी के आगमन से सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों में हडकंम की स्थिति बनी रही। उनके साथ एसडीएम वर्षा खंगवाल भी थी। डीसी ने सभी रिकार्ड चेक और कर्मचारियों से उनसे संबधिंत कार्याे के सवाल भी पूछे। विभागों एक-एक कर्मचारी से  सरल स्वभाव से इंट्रोडक्शन की। एक पटवारी ने इंट्रोडशन में कहा कि सर मुनीष सोनीपत से हूं। डीसी तपाक से बोले तुम तो मुलाकात में  फेल हो गए और कहा कि यहां रिश्तेदारी निकालने नही, बल्कि काम करने आते है। उसके बाद सभी कर्मचारियों ने अपने पद के साथ इंट्रोडक्शन दी। 
जिला उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया मंगलवार को सुबह साढे दस बजें एसडीएम कार्यालय में पहुंच गए और ई-दिशा केंद्र का निरीक्षण किया। ई-दिशा केंद्र को देखकर उन्होंने एसडीएम वर्षा खंगवाल की तारीफ की और कहा कि एक अच्छे ई-दिशा केंद्र की स्थापना हुई है। जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही उन्होंने कार्यालय प्रांगण में अधिकारियों के लिए निर्माणधीन आवासीय भवनों का भी निरीक्षण किया और देरी का कारण भी पूछा और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश जारी किए। बाद में  सहित नगरपालिका व मार्किट कमेटी कार्यालय, नई अनाज मंडी तथा सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। जो भी खामियां दिखाई,सभी को दुरूस्त करने के लिए एसडीएम का निर्देश दिए। डीसी ने न सिर्फ कार्यालय में जाकर रिकार्ड खंगाला, बल्कि कर्मचारियों से उनके व उनके कार्याे के बारे में पूछताछ की। जिला उपायुक्त के सवालों को काफी कर्मचारी सही जबाब नही दे सकें ,तो उन्होंने कर्मचारियों को ठीक प्रकार से काम करने की नसीहत दी।
 वहीं नगरपालिका कार्यालय में भी जिला उपायुक्त ने पूरे कार्यालय का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने नगरपालिका के कार्यो की सराहना की। साथ ही उन्होंने हेल्प डेस्ट पर मौजूद कर्मी से एक उपभोक्ता की तरह बातचीत की। जिस पर कर्मचारी ने डीसी के सवालों का सटिक जवाब दिया। जिस पर डीसी साहब काफी खुश हुए। वहीं उन्होंने बरसत रोड पर ड िपंग यार्ड में पड़े कचरे को सडक़ के पास से उठाने के निर्देश भी सफाई अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने बताया कि नगरनिगम व संबंधित विभागों से बात मंथन कर कचरा प्रबंधन के लिए घरौंडा व करनाल के बीच कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने का प्रयास किया जाएगा। 
  पत्रकारों से बातचीत में डीसी दहिया ने कहा कि एसडीएम कार्यालय में बहुत ही आधुनिक सुविधाओं से लैस ई-दिशा केंद्र का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि एक माह के अंदर ई-दिशा केंद्र जनता को सुपुर्द होगा। उपायुक्त ने कहा कि जिन कार्यालयों में कम जगह है उनको क्यूबिकल फोर्म तकनीक से जोड़ा जा रहा है, ताकि कम जगह में वातानुकुलित व हाईटेक कार्यालय लोगों को मिले और जगह की कमी का भी अहसास ना हो। जिसमें लोगों को अपने कार्यो के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी। साथ ही उन्होंने घरौंडा जीटी रोड पर फुटपाथ पर महिला की डिलवरी को दुखद घटना बताया और कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन एक बड़ी समस्या है जिसको लेकर नगरनिगम व संबंधित विभागों से बात की जाएगी और आपसी तालमेल के साथ घरौंडा व करनाल के बीच जीटी रोड किनारे कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने का प्रयास किया जाएगा।
अस्पताल में महिला डॉक्टरों को मिलेगी सुरक्षा।
डीसी ने बताया कि घरौंडा के अस्पताल में रात के समय ड्यृटि देने वाली महिला डॉक्टरों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जिसके लिए जिला पुलिस कप्तान से बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी समस्याएं उनको पूरा किया जाएगा तथा और भी डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...