10000

Friday, 14 July 2017

खुले दरबार में बिजली कनेक्शनों के नाम पर हुई कथित धांधली

घरौंडा : 14 जुलाई-प्रशान्त 
ग्रामीण क्षेत्रों में खुले दरबार में बिजली कनेक्शनों के नाम पर हुई कथित धांधली के बाद बिजली निगम हरकत में आ गया है। हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण ने मामले पर संज्ञान लेते हुए एसडीओ को जांच के आदेश दे दिए है। जिसके बाद बिजली निगम कार्यालय में हडक़ंप मचा हुआ है। विभागीय अधिकारियों की नाक के नीचे उपभोक्ताओं को चूना लगता रहा। जिससे अधिकारियों की कार्यप्रणाली पूरी तरह से संदेह के घेरे में आ चुकी है। साथ ही कथित धांधली की घटना के बाद बिजली निगम शहरी कार्यालय में उपभोक्ताओं को कनेक्शनों के प्रति जागरूक करने के लिए बैनर भी दीवारों पर चस्पा दिए गए है। 
बता दें कि बिजली निगम गांव बल्हेडा, बरसत, संजय नगर व गढ़ी मुल्तान में लगे खुले दरबार में सैकड़ों नए कनेक्शन अप्लाई किए थे। जहां ग्रामीणों ने बिजली निगम की टीम पर कनेक्शनों में मोटी धांधली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि निगम से एक किलोवाट का कनेक्शन लेने का खर्च 2100 रूपये है, जिमसे सिक्योरिटी व मीटर की कीमत शामिल है, लेकिन एक किलोवाट के कनेक्शन के लिए बिजली निगम की टीम ने उनसे प्रति कनेक्शन 2750 रूपये लिए थे। मौके पर विभाग की ओर से कनेक्शन लेने वाले ग्रामीणों को मीटर के खाली बोक्स भी दिए गए थे। इतना ही नही, जो फाइल मात्र 20 रुपए की थी, उसके भी 150 रुपए वसूले गए थे। वहीं 258 वाली कीमत के मीटर बॉक्स के लिए 550 रुपए लिए गए थे। शुक्रवार को निगम टीम की कथित धांधली अखबारों की सुर्खियां बना तो बिजली निगम हरकत में आ गया। इतना ही नही, विधायक हरविंद्र कल्याण ने भी एसडीओ आदित्य कुंडू को मामले की निष्पक्ष जांच करने के आदेश जारी कर दिए। साथ ही, आनन-फानन में उपभोक्ताओं को कनेक्शन प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के लिए पूरे बिजली निगम कार्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा बैनर चस्पा दिए गए है। निगम के एसडीओ आदित्य कुंडू का कहना है कि मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच की जाएगी और दोषी अधिकारी या कर्मचारी को ब शा नही जाएगा। 
कई अधिकारियों को पर गिर सकती है गाज-
खुले दरबार में जेई, लाइनमैन व अन्य कर्मचारी मौजूद होते है, लेकिन उसके बावजूद उपभोक्ताओं के साथ धांधली होना कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है। विधायक द्वारा मामले पर संज्ञान लेने के बाद विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों में पूरी तरह से हडक़ंप मच गया है। ऐसे में खुले दरबार में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई थी। उन पर निगम की गाज गिरेगी। 
एक्सईएन को रिपोर्ट पेश करने के दिए है आदेश-
एस.डी.एम. वर्षा खांगवाल ने बताया है कि बिजली कनेक्शन संबंधित कथित धांधली की जांच के लिए एक्सईएन को जांच के आदेश करने व जांच के बाद पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी कर दिए है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...