10000

Monday, 24 July 2017

एक ईंट शहीद के नाम अभियान


इन्द्री, 24 जुलाई  parveen kaushik 

लाडवा विधायक पवन सैनी उपंमडल के गांव खेड़ी मान सिंह पहुंचे और एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत शहीद राम मेहर की याद में बनाए जा रहे कुश्ती अखाड़े के लिए एक र्इंट व 21 बैग सीमेंट भेंट किए। उनके साथ कुरूक्षेत्र से  हरि नारायण गिरी, नरेश कुमार, देवेन्द्र,  गुरजीत सिंह व मुकेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन अभियान से जुड़े अध्यापक सुरेन्द्र दत्त ने किया।
पवन सैनी ने कहा कि शहीद किसी एक जाति के नहीं होते बल्कि देश के होते हैं। ऐसे में उनके नाम को अमर बनाने के लिए चलाया जा रहा एक ईंट शहीद के नाम अभियान एक मिसाल है। इस अभियान के तहत कुरूक्षेत्र जिले के गांव अंटहेडी में शहीद संदीप के नाम पर पार्क व शहीद शहीद राममेहर की याद में इन्द्री के गांव खेड़ी मान सिंह में जन सहयोग से बनाया जा रहा कुश्ती अखाड़ा का निर्माण कार्य लोगों को आपसी सहयोग व शहीदों की याद को चिरस्थाई बनाने की प्रेरणा देता रहेगा। सुरेन्द्र ने कहा कि अखाडे के निर्माण कार्य में स्कूली बच्चों से लेकर गांव-गांव के लोग सहयोग कर रहे हंै। सहयोग के  रूप में एक-एक ईट, सीमेंट, बजरी व चादरें मिल रही है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...