घरौंडा : 20 जुलाई
पुलिस ने कोहंड गांव के पास धर्मकांटे के पीछे खाली पड़े गोदाम में छापेमारी कर टैंकरों से तेल चोरी के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से सैंकड़ों लीटर तेल, टैंकर सहित दो कारिंदों को काबू किया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच आरंभ कर दी है।
गुरूवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जीटी रोड पर कोहंड गांव के पास धर्मकांटे की आड़ में रिफाइनरी से आने वाले टेंकरों से तेल निकाले जाने का अवैध कारोबार चल रहा है। थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। पुलिस की अचानक छापेमारी से गोदाम में काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। गोदाम में काम कर रहे कारिंदों ने ख़ुफिय़ा रास्तों से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने दो कारिंदों को दबोच लिया। पुलिस को गोदाम के अंदर से करीब एक दर्जन ड्रम पड़े मिले। जिनमें से पांच ड्रमों में डीजल भरा हुआ था और उसके साथ ही बड़ी मात्रा छोटे ड्रम व गाडिय़ों से तेल निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए है। साथ ही पुलिस को गोदाम के अंदर टेंकर नं. एचआर39डी 7135 खड़ा मिला है। पुलिस के अनुसार इस गोदाम में रिफाइनरी से निकलने वाले टैंकरों से तेल चोरी का धंधा किया जाता था। पुलिस ने एक टेंकर व ड्रमों सहित दोनों कारिंदों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि पता लगाया जा सके कि यहां पहुचनें वाले टेंकर कौन-से है । हालांकि इस धंधे को ओपरेट कर रहे सरगना अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने गोदाम से मिले उपकरणों व तेल के ड्रमो को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
मामला दर्ज कर, जांच शुरू
थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह ने बताया कि कोहंड के पास तेल टेंकर से तेल चोरी की सूचना मिली थी। टीम के साथ छापेमारी की गई है। तेल टेंकर, तेल से भरे ड्रमों सहित टेंकर ड्राइवर संदीप व कर्मचारी रमेश को काबू कर मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment