- नपा चेयरमैन अशोक कुच्छल ने कहा कि विकास को लेकर है प्रतिबद्ध
समालखा 11 जुलाई--parveen kaushik
समालखा 11 जुलाई--parveen kaushik
शहर को खुले में शौचमुक्त करने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को भापरा रोड स्थित स्टेडियम के पास सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन नपा चेयरमैन अशोक कुच्छल व सचिव राकेश कादियान ने किया। इस दौरान बिल्डिंग इस्पेंक्टर राहुल मोर भी मौजूद थे।
नपा चेयरमैन अशोक कुच्छल ने कहा कि शहर में जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय रखवाए गए हैं। जबकि भापरा रोड पर इस शौचालय निर्माण पर करीब छह लाख रूपये की लागत आई है। इसमें एक तरफ महिलाओं का तथा दूसरी तरफ पुरूषों के लिए सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि शहर का विकास ही उनकी प्राथमिकता है और इसको लेकर वे पूरी तरह से कटिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे की जमीन पर करीब पांच एकड़ में पार्क निर्माण को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को डीसी कार्यालय में कागजी कार्रवाई पूरी कर जिला उपायुक्त द्वारा अंतिम स्वीकृति के लिए रेलवे को भेजी गई है। उक्त पार्क के निर्माण पर आने वाला खर्च नपा वहन करेगी। वहीं सचिव राकेश कादियान ने कहा कि ओडीएफ को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पांच टीमें प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने में लगी हुई हैं। उन्होंने लोगों से भी इसमें सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर वाईस चेयरमैन प्रवीन बैनीवाल, पार्षद प्रवीन बॉबी, जयपाल कुहाड़, लेखाकार बलबीर, रवि आदि मौजूद थे।
----------------------
No comments:
Post a Comment