किरण शर्मा चौपडा -आज पूरा भारत वर्ष आंतकवाद के खिलाफ एकजुट है।
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
आज मार्केट कमेटी मे समाज सेविका व सांसद पत्नी श्रीमति किरण शर्मा चौपडा का स्वागत मार्केट कमेटी के चैयरमैन रमेश बैरागी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया। श्रीमति चौपडा कुछ समय के लिये यहां रूकी थी।
इस मोके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि मोदी जी ने संसार भर मे भारत का मस्तक उंचा किया है। सांसद अश्वनी चौपडा जी ने क्षेत्र मे विकास कार्यो मे कोई कमी नही छोडी है। सासंद अश्विनी चोपडा की पत्नि किरण चोपडा ने कहा कि देश के युवाओं द्वारा चीनी समान का बहिष्कार संबधिं उठ रही मांगों का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से चीन,पाकिस्तान से मिलकर आंख दिखा रहा है,उसको देखते हुए भारत ने बिकने वाली चीनी वस्तुओं की खरीद बिल्कुल बंद कर देनी चाहिए,ताकि आर्थिक स्थिति में कमजोर हो सकें।
अमरनाथ बस हादसे मे मारे गये लोगों के प्रति उन्होने संवेदना प्रकट करते हुये कहा कि आतंकवादीयों को बक्शा नही जायेगा। सरकार इस ओर विशेष कदम उठा रही है। आंतकवाद को खत्म करने के लिए हमें ओर ज्यादा कड़ाई से कार्य करने होंगे। आज पूरा भारत वर्ष आंतकवाद के खिलाफ एकजुट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों के दौरान दूसरे देशों का भी आंतकवाद के खिलाफ खड़ा होना,इस बात का सबूत है कि अन्य देश भी आंतकवाद को समाप्त करना चहाते है। मोदी जी पर पुरे देश को विश्वास है। चौपडा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लकर सरकार नई नई योजनाये लांच कर रही है जिसका फायदा महिलाओं को व बेरोजगार युवाओं को पहुंच रहा है। महिलाओं के लिये रोजगाार सम्बंधी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं ताकी वो मजबुत बन सके।
कमेटी कार्यालय में लगाओं सासंद की फोटो।
मार्किट कमेटी के चेयरमैन के ऑफिस में सांसद की पत्नि किरण चोपडा पहुंची। ऑफिस में विभिन्न नेताओं की फोटो दीवार पर लगी देख कर चेयरमैन रमेश बैरागी को कहा कि यहां पर आपके सांसद की फोटों क्यों नही है। जिस पर चेयरमैन पर कोई जबाब नही बन पाया और कहा कि शीघ्र ही सांसद की फोटो लगाई जाएगी। चलते समय किरण चोपडा ने फिर दोहराया कि आपके प्रिय सांसद की फोटो जरूर लगनी चाहिए।
इस मौके पर मार्केट कमेटी के उप चैयरमैन सुरेन्द्र जैन, ईलम सिंह चैयरमैन मार्के ट कमेटी कुंजपुरा, ,रोहित भंडारी, ब्रह्मपाल गुज्जर, रविन्द्र राणा, जगदीश राणा, मंयक तनेजा, अमृत लाल, महम सिंह, संजीव सैन, शक्ति रावल, राजेन्द्र जैन, नरेश मान सचिव व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment