श्री अमरनाथ जी सेवा मंडल घरौंडा द्वारा शोक़ प्रकट
घरौंडा: --प्रशान्त कौशिक
जम्मू कश्मीर में श्रीनगर हाइवे पर जिला रामबन के पास बनिहाल में अमरनाथ यात्रियों की बस अनियत्रित होकर करीबन 100फुट गहरी खाई में जा गिरी इस भयानक दुर्घटना में 16 यात्रियो की मौत हो गई व सेकड़ो यात्री घायल हो गए तथा 3 यात्री लापता है ! श्री अमरनाथ सेवा मंडल इस दुर्घटना में मारे गए सभी यात्रियो के प्रति श्रदांजली प्रकट करते है ईश्वर से प्रार्थना करते है सभी दिवंगत आत्माअंों को अपनी शरण प्रदान करे तथा सभी परिवार के सदस्यों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दे !
इस दौरान श्री अमरनाथ जी सेवा मंडल के प्रधान विजय इश्पुण्यानी,सतीश मनुजा,बलकार,हरीश गाबा,राकेश कुच्छल, जसबीर सिंह ,अनिल जुनेजा आदि मौजूद थे
No comments:
Post a Comment