10000

Thursday, 27 July 2017

नरेश चुघ बने रोटरी क्लब घरौंडा के अध्यक्ष

घरौंडा: प्रवीण कौशिक



रोटरी क्लब घरौंडा का 34वां शपथ ग्रहण समारोह राणा रिर्सोट मे धूमधाम से मनाया गया। जिसमे नरेश चुघ को क्लब का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। व उन्होनें अपनी टीम को  पद व गोपनियता की शपथ दिलवाई। इस समारोह मे बतौर मुख्यातिथि कुलदीप शर्मा एम डी एस जी फुड करनाल व सम्मानीय अतिथि हरीश अरोडा एम डी नाथ फिलिंग स्टेशन पानीपत ने शिरक्त की। समारोह के आयाजक रोटेरियन सरजीव विग एवं कर्म सिंह कल्याण (बबला) रहे। मुख्याातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुरू किया। इा समारोह के दौरान रोटरी क्लब द्वारा नगर के एक गरीब अपंग युवा को ट्राई साईकिल  व एक सिलाई मशीन वितरित की गई। मंच संचालन रोटेरियन हरबंस लाल चुघ ने किया । इस मोके पर इंस्टालैशन चैयरमैन रोटेरियन  सुशील जैन, फाऊंडर रोटेरियन के  के पाशी ने नरेश चुघ को बधाई दी। इस मौके पर लाला सोहन लाल गुप्ता, चौ० रघबीर संधू, नपा चैयरमैन सुभाष गुप्ता, सुशील गर्ग, राजेन्द्र पाल सिंह, राजीव सैन, रिदम चुुघ, तिलक राज, पुनीत चुघ, ललित, रजनीकांत जैन, अटल पाहवा, , प्रेम व गुलशन ने नरेश  चुघ को बधाई दी। 


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...