नाले के दोनो ओर लोग करने लगे कब्जे, गंदगी से भरा नाला
घरौंडा: --प्रशान्त कौशिक
घरौंडा: --प्रशान्त कौशिक
एक तरफ तहां स्वचछता अभियान चला कर सरकार लोगों को जागष्क करने मे तत्पर है। वही प्रशासन की लापरवाही से नाला गंदगी से भरा रहता है । लोगों को यहां बदबू भरे माहौल रहना पडता है कई बार सामाजिक संस्स्थाओं ने प्रशासन को जागरूक करने की कौशिश की। मगर प्रशासन थोडी देर हरकत मे रहने के बाद फिर इस नाले की ओर से आखे बंद कर लेता है । इस नाले मे कर्द बार जानवर तो क्या इंसान तक मौत का शिकार हो चुके हैं।
स्थानिय लोंगो पकंज, रमेश हरिश, कमल आदि क कहना रहा कि ये वो गंदा नाला है जहाँ कुछ दिनों पहले एक बच्चे की लाश बरामद हुई थी। आज कल फिर ये गंदगी से सटा पड़ा है। किसी घटना के घटने के बाद प्रशासन हरकत में आ जाता है उसके बाद फिर वही ढाक के तीन पात।।चर्चा है कि इसके दोनों किनारों पर लोगों ने कब्जे करने भी शुरू कर दिए हैं। जो जगह रास्ते के लिए छोड़ी गई थी उस ओर धीरे धीरे लोग आगे बढ़ रहे है। चर्चा है कि जांच में तथ्य सामने आ सकते है।। कि छोड़ी गई सडक़ का रास्ता कितना छोटा होता जा रहा है ओर लोगों के भवन बड़े।।।
No comments:
Post a Comment