घरौंडा : 23 जुलाई: प्रवीण कौशिक
संत गोपाल दास की मांग गौ चरान भूमि खाली करो के समर्थन में युवा बोलेगा मंच के सदस्यों ने रविवार को जिला सचिवालय करनाल के बाहर धरना दिया। युवाओं ने चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए धरना शुरू किया। इस धरना प्रदर्शन में युवा बोलेगा मंच घरौंडा, करनाल, नीलोखेड़ी व इंद्री की टीम के सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाते हुए रोष का इजहार किया। इसके बाद मांग को पूरा करने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
धरने का नेतृत्व कर रहे मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जेपी शेखपुरा ने कहा कि 52 दिनों से संत गोपाल दास बिना खाना खाएं और बिना पानी पिए अनशन कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि सरकार इस आवाज को अनसुना कर रही है। हरियाणा के कई जिलों में आमरण अनशन शुरु हो गए हैं। नीलोखेड़ी के हल्का अध्यक्ष हरीश मैदान ने कहा कि कल शाम फरीदाबाद में संत गोपालदास के समर्थन में अनशन कर रहे गौ-भक्तों पर कुछ माफिया गैंग ने गोलियां चलाई हैं। जिसमें एक गौभक्त की भी मृत्यु हो गई है, उनकी तुरंत जांच-पड़ताल की जाए और उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। हल्का अध्यक्ष शेरू ने सरकार के विरुद्ध गरजते हुए कहा कि संत जी का जीवन बड़ा अनमोल है। उनके जीवन को बचाया जाए। मंच के संरक्षक योगेंद्र शर्मा ने संचालन करते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द इस मांग को पूरा करें। मंच ने सरकार को चेतावनी दी कि संत गोपालदास की मांग को अनसुना ना करते हुए सरकार इस मांग की ओर ध्यान दे। इस मौके पर हर्षित जयहिन्द, आत्मजीत मान, इंद्री कॉलेज सलाहकार पारस अरोड़ा, इंद्री कॉलेज अध्यक्ष आशु कालरा, करनाल मीडिया प्रभारी करण गिरधर, तरावड़ी अध्यक्ष साहिल गिरधर, घरौंडा अध्यक्ष जगपाल सिंह, लक्की, विशाल, विक्रम व अन्य साथी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment