10000

Tuesday, 21 January 2025

डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट करवाया जाएगा

घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक
 नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट करवाया जाएगा इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। नगर निगम आयुक्त आज घरौंडा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर रही थी। इस दौरान उन्होंने घरौंडा के दोनों पार्कों, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम व गर्ल स्कूल का भी निरीक्षण किया। और शहर में सफाई को लेकर नगर पालिका अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
 उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि जिला करनाल स्वच्छता रैंकिंग में अच्छे रैंक में आने के बाद अब पिछड़ता चला आ रहा है। जिसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। और उम्मीद है कि आने वाले समय में जिला करनाल में खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि करनाल के अलावा घरौंडा के जीटी रोड व अन्य स्थानों पर जो अवैध रूप से होर्डिग लगाए गए हैं उनके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा पहले भी उन होर्डिंग मालिकों के खिलाफ चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि डिंगरमाजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड के होने से वहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए एसडीएम व बीडीपीओ घरौंडा को निर्देश दिए गए हैं कि शहर से बाहर कोई जगह देखकर इस डंपिंग यार्ड को यहां से शिफ्ट किया जाए। जिसपर कार्य शुरू कर दिया गया है। गर्ल स्कूल के बाहर बनी दुकानों के बारे में उन्होंने कहा कि यह जगह दो विभागों के बीच का मसला है। पूरी जमीन की निशान देही करवाई जाएगी।उसके बाद ही इन दुकानों के बारे में कोई कार्रवाई की जा सकती है। इस मौके पर एसडीएम घरौंडा राजेश सोनी नगर पालिका अध्यक्ष हैप्पी गुप्ता नगर पालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा पार्षद सोमनाथ प्रजापति पार्षद प्रतिनिधि जय भगवान अमित गुप्ता आशु राणा आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...