10000

Saturday, 29 July 2017

अम्बेडकर चौंक बारे विधायक को सौंपा ज्ञापन


ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट ने मांग का किया समर्थन
घरौंडा: कौशिक
आज डॉ भीम राव अम्बेडकर सभा घरौडा द्वारा विधायक व हेैफेड चेयरमैन
हरविंदर कल्याण को घरौंडा मे बाबा साहेब के नाम पर एक चौक का नाम रखे
जाने बारे ज्ञापन सौंपा। विधायक ने सभा के सदस्यों को इस मामले पर
कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
दुसरी तरफ ह्युमन राईट्स एंड एंटी क्रप्शन फ्रंट के जिलाध्यक्ष व सामाजिक
कार्यकर्ता प्रवीण कौशिक ने भी उक्त मांग को उचित ठहराते हुये मांग की
घरोंडा के सभी चौंक व गलियों के नाम देशभक्तों व गुरूओं के नाम पर रखे
जाने चाहिये। ताकी उनके प्रति आने वाली पीढीयों की भावनायें मजबुत हो
सकें। ओर उनके बारे मे उन्हे जानकारी हासिल हो सके। ओर चौकों व गलियों की
भी एक पहचान बन सके।
इस मोके पर भाजपा घरौडा मण्डल अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी व मोदिनी पूर
मण्डल अध्यक्ष जोगिंदर राणा,एससी मोर्चा अध्यक्ष राजिंदर सिरसी, एससी
मोर्चा महामंत्री बलविन्द्र सिहमार, डॉ भीम राव अम्बेडकर सभा प्रधान नवीन
कुमार व सचिव मुकेश कुमार, पार्षद रामसिंह नेहरा, पार्षद विक्रम जीत,
दिनेश कुमार ,सतीश छाछिया, दिनेश घरौडा, प्रवीन कुमार,संजीव कुमार आदि
मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...