घरौंडा: प्रवीण कौशिक

भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कवि सम्मेलन कार्यक्रम रेलवे रोड घरौंडा में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक मित्तल जी पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, करनाल के रहे। और कार्यक्रम में घरौंडा शहर के एसएचओ श्री रिशिपाल जी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध व काव्य जगत में अपनी विशेष पहचान रखने वाले श्री सुभाष शर्मा ,अजय जोशी ,कृष्ण कुमार निर्माण,मास्टर गुलाब पांचाल ,पवन पबाना ,संजय कौशिक आदि कवियों ने मुख्य रूप से शिरकत की । मंच संचालन मशहूर लेखक व कवि श्री राधेश्याम भारती ने किया। कवि सम्मेलन की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गईं । कवि अजय जोशी ने कवि सम्मेलन की शुरूआत करते हुए नेताओं को जिम्मेदारियों का अहसास कराती हुई सुंदर कविता पढ़ी तो कृष्ण कुमार निर्माण ने मौजूदा राजनीति पर व्यंग्य कसते समाज के कर्णधारों के आचरण से श्रोताओं को रूबरू कराया मास्टर गुलाब पांचाल ने भी सुन्दर देशभक्ति गीत से उपस्थित सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया युवा कवि मैमोरी किंग पवन पबाना के तो कहने ही क्या उन्होंने अपनी वीर रस से ओतप्रोत कविताओं से माहौल को देशभक्ति मय बना दिया उनकी कविताओं का असर ऐसा हुआ जो जहां बैठा था या खड़ा था बरबस उन्हीं की तरफ खिंचा चला गया शाखा घरौंडा के उपाध्यक्ष कपिल गुप्ता जी ने बड़े ही सुंदर व उम्दा अंदाज में मुख्य अतिथि श्री अशोक मित्तल जी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया।गुप्ता ने कहा कि शहर में इस तरह के कार्यक्रम बहुत कम देखने को मिलते हैं और भारत विकास परिषद ने कारगिल दिवस के अवसर पर शहीदों को कविताओं द्वारा श्रद्धांजलि देकर बहुत अच्छा काम किया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक मित्तल जी ने अपने संबोधन में कहा कारगिल दिवस हमें अपने उन वीरो की याद दिलाता है जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने अदम्य साहस व बहादुरी से दुश्मन को नाकों चने चबाते हुए एतेहासिक विजय हासिल की । इसे ऑपरेशन विजय का नाम दिया गया था।


अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन देशवासियो के लिये बड़ा दिन है क्योंकि इसी दिन कारगिल युद्ध मे हमें विजय मिली थी समूचा राष्ट्र अपने उन महान सपूतों को याद करता है जिन्होंने अपना सर्वस्व मातृभूमि पर न्यौछावर कर दिया परिषद का हरेक सदस्य उन वीर सपूतों को अपनी भाव भीनी श्रदांजली अर्पित करता है इस अवसर पर सदस्य व शहरवासी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment