10000

Sunday, 30 July 2017

निर्माणाधीन राजकीय कन्या स्कूल में पढ़ाई के लिए छात्राओं को करना पड़ेगा लंबा इंतजार


च्च स्तरीय टीम ने बिना बाउन्डरी निर्माण के स्कूल शिफ्टिंग को पूरी तरह से नकारा
घरौंडा: कौशिक
रेलवे रोड पर निर्माणाधीन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में पढ़ाई के लिए छात्राओं को लंबा इंतजार करना पड़ेगा। विभाग के दावे के विपरीत इस वर्ष नए भवन में कक्षाएं आरंभ होना संभव नजर नही आ रहा। करीब डेढ़ वर्ष से स्कूल का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन आज तक न भूमि की निशानदेही हुई और न ही चारदीवारी बन पाई है। स्कूल की जांच के लिए पहुंची विभाग की उच्च स्तरीय टीम ने बिना बाउन्डरी निर्माण के स्कूल शिफ्टिंग को पूरी तरह से नकार दिया है। 
शनिवार को शिक्षा विभाग के पंचकूला स्थित मु यालय से भेजी गई एक टीम ने रेलवे रोड पर निर्माणाधीन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। टीम ने स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यो को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल तनेजा व स्कूल प्रिंसिपल भूपेश कुमारी से चर्चा की। इस दौरान दल के अधिकारियों ने प्रिंसिपल से स्कूल की छात्र सं या के अनुसार जरूरी संसाधनों के बारे में सूची मांगी। टीम का नेतृत्व कर रहे दलबीर सिंह व सुरेश गोयल ने बताया कि स्कूल में ड्युलडेस्क, शैक्षणिक उपकरण व मूवएबल वस्तुएं शिक्षा विभाग की ओर से दी जाएंगी। जबकि विद्यालय में बिजली व लाइटिंग संबंधी कार्य पंचायती राज विभाग करवाया जाना है। प्राचार्य भूपेश कुमारी ने बताया कि गल्र्स स्कूल को मॉडल स्कूल बनाया जा रहा है और बच्चों को सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ-साथ अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा।  
स्कूल की तीन दिशाओं में है विवाद-
स्कूल निर्माण के लिए शिक्षा विभाग को करीब 12 कनाल, 13 मरले जगह दी गई थी। लेकिन निर्माण कार्य को 2 वर्ष पूरा होने के बाद भी आज तक भी इस भूमि की निशानदेही नही हो पाई है। स्कूल की पूर्व दिशा में अवैध रूप से खिड़कियां व दरवाजें स्कूल की तरफ खोले गए है। कुछ ऐसा ही हाल स्कूल की पश्चिम दिशा का है। दक्षिण दिशा में स्कूल की हद कहा तक है, वह भी आज तक साफ नही हो पाई है। ऐसे में निर्माणाधीन स्कूल की तीन दिशाएं विवादों से घिरी हुई है। गौरतलब है कि स्कूल निर्माण शुरू होने से पहले ही अधिकारियों ने इस भूमि की निशानदेही करवाने  व चारदीवारी बनाए जाने के निर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके आज तक यह कार्य अधर में लटका हुआ है। 
क्यों हो रही है देरी-
स्कूल के निरीक्षण के लिए आई उच्च स्तरीय टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी से जब स्कूल की चारदीवारी के बारे में सवाल किया तो उन्हें कोई संतोषजनक उत्तर नही मिल पाया। टीम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जब तक स्कूल की चारदीवारी नही होगी, उसमें विभाग की ओर से कोई भी सामान नही रखा जाएगा। टीम का नेतृत्व कर रहे पंचकूला रजिस्ट्रार ऑफिस के अधिकारी दलबीर सिंह ने कहा कि ऐसे हालातों में स्कूल में किसी भी तरह का सामान रखना असुरक्षित होगा। इसलिए सबसे पहले भूमि की निशानदेही करवाकर चारदीवारी बनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब स्कूल की जरूरतों के अनुसार सामाना देने का कार्य अगले सत्र में ही किया जा सकेगा। 
निशानदेही के बाद ही होगी चारदीवारी-डीईओ 
जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल तनेजा ने कहा कि विभाग की ओर से स्कूल की जमीन की निशानदेही करवाने के लिए जिला प्रशासन को पत्र भेजा गया है। निशानदेही होने के बाद ही स्कूल की चारदीवारी करवाई जाएगी। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...