10000

Friday, 28 July 2017

एंटी आटो थेफट टीम करनाल द्वारा चोरी की छह मोटर साईकिलें बरामद, 4 आरोपी गिरफतार:-----

एंटी आटो थेफट टीम करनाल द्वारा चोरी की छह मोटर साईकिलें बरामद, 4 आरोपी गिरफतार:-----     
पुलिस अधीक्षक करनाल श्री जषनदीप सिंह रंधावा भा.पु.से. के दिषा निर्देषों अनुसार एंटी आटो थेफट टीम के इन्चार्ज उप-निरीक्षक रोहताष सिंह ने अपनी टीम के साथ दिनांक 24.07.17 को शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी करके वाहन चोरों और चोरी के वाहनों की तलाष शुरू की और ..... आरोपी ..... 
    1.रवि पुत्र चरणसिंह , 2. सोनू पुत्र श्याम सुंदर दोनों वासीयान खानपूर जटृटान जिला शामली यु.पी. और 3. ब्रीजु पुत्र मच्छर वासी ताना जिला शामली यु.पी. को चोरी की मोटर साईकिलों सहित गिरफतार किया । जिन्हें अदालत के सामने पेषकर पुलिस पुछताछ के लिए रिमांड हासिल किया गया । दौराने रिमांड दिनांक 27.07.17 को आरोपीयों के ब्यान पर उनके एक अन्य साथी ..... धर्मेन्द्र पुत्र विरपाल सिंह वासी गढ़ी पुख्ता जिला शामली यु.पी. को भी गिरफतार किया गया व इन चारों की निषान देही पर चोरी शुदा चार अन्य मोटरसाईकिलें भी बरामद की गई । जो आरोपीयों से कुल 6 मोटरसाईकिलें बरामद हुई । 
आज दिनांक 28.07.17 को आरोपीयों की रिमांड अवधी समाप्त होने के बाद एकबार फिर इन्हें अदालत के सामने पेष किया गया व अदालत के आदेष अनुसार जिला जेल करनाल भेज दिया गया ।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...