अमरनाथ यात्रा के दौरान हुये बस हादसे की कडी निन्दा
घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
श्री अमरनाथ सेवा मंडल घरौंडा जिला करनाल क़े सभी सदस्य मण्डल प्रधान विजय ईश्पुनियानी की अघ्यक्षता मे एक मिटिंग का आयोजन किया। जिसमे सभी सदस्यों ने अमरनाथ के अनन्तनाग में आंतकवादियो के हमले की घोर निंदा की और हमले में मरने वाले लोगो के प्रति सवेंदना प्रकट की।
मंडल प्रधान ने कहा कि इससे जम्मू कश्मीर सरकार की अमरनाथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा में नाकामी दिखती हैं भारत सरकार को इसकी और ध्यान देना चाहिए ! सरकार को पूरी यात्रा आर्मी की निगरानी में करनी चाहिये ! घरौंडा से अमरनाथ भण्डारे की सेवा के लिए मंडल संरक्षक पवन गुप्ता के नेतृत्व मे अन्य सेवादार गए है हमे उनकी चिंता भी है लेकिन हम इस डर से भंडारा पर कोई असर नहीं पड़ेगा और सभी सेवादार सेवा करते रहेंगे ! प्रधान विजय ने बताया कि वहां पर भंडारा 29 जून से 7 अगस्त तक बाबा बर्फानी के आशिर्वाद से चल रहा है। इस मौके पर हरीश गाबा, जसबीर सिंह, डॉ सतीश मनुजा, विजय गुप्ता, अनिल जुनेजा, सुदर्शन ईश्पुनियानी, इन्द्रजीत, शिवकुमार गोयल, देवेन्द्र ईश्पुनियानी प्रधान रैडीमेड क्लाथ ऐसोशियेशन व नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment