रेस्ट हाऊस कर्मी ने कहा यदि बैठना है तो मंत्री से फोन करवाओ
इन्द्री में सिंचाई विभाग का रेस्ट हाऊस इन दिनों एक पार्टी और व्यक्ति विशेष का कार्यालय बना हुआ है। यहां पर किसी और पार्टी के व्यक्ति को घुसने की इजाजत नहीं है। यहां तक कि सांसद भी इस रेस्ट हाऊस में बैठ नहीं सकते। गत दिवस ऐसा ही कुछ वाक्य हुआ जब रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुड्डा इन्द्री पहुंचे ओर वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत के लिए रेस्ट हाऊस के कर्मचारियों से बातचीत की। सांसद यहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करना चाहते थे। जब यहां के जिला परिषद सदस्य सचिन बुढऩपुर ने रेस्ट हाऊस के कर्मचारियों से बातचीत की तो कर्मचारियों ने साफ तौर पर कह दिया कि पहले मंत्री कर्णदेव काम्बोज से फोन करवाओ उसके बाद यह रेस्ट हाऊस खोला जाएगा। इस पर दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सरकार के दावों और हकीकत में अन्तर है। जिला परिषद के सदस्य सचिन बुढऩपुर ने बताया कि इन्द्री में बैठने के लिए रेस्ट हाऊस एकमात्र संस्थान है लेकिन यहां के विधायक और मंत्री ने इसे अपना कार्यालय बना रखा है। उन्होंने कहा कि रेस्ट हाऊस खुलवाने के लिए उन्हें भारी परेशानी हुई, यही नहीं बहुत मिन्नत करने के बाद यह रेस्ट हाऊस खुला। सांसद हुड्डा ने कहा कि वैसे तो भाजपा नेता सिद्धांतो की बात करते है। लेकिन सत्ता का दुरुपयोग करने में वह सबसे आगे रहते है। यहां पर कांग्रेस नेताओं ने दीपेन्द्र हुड्डा का स्वागत किया। दीपेन्द्र हुड्डा यमुनानगर में किसान महापंचायत में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इस बीच वह रास्ते में इन्द्री में रूके। जहां उनका स्वागत जिला परिषद सदस्य सचिन बुढऩपुर, युवा नेता पंकज गाबा समेत अन्य कांग्रेस नेताओं ने किया।
No comments:
Post a Comment