10000

Saturday, 22 July 2017

सुभाष चन्द्र --स्वच्छता कोई योजना नहीं अपितु जीवन जीने की शैली है

अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की, पालतु जानवरों की या काम करने की जगह हो। 

करनाल , 22 जुलाई  PARVEEN KAUSHIK 
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता कोई योजना नहीं अपितु जीवन जीने की शैली है जिस पर बढाया गया हमारा एक कदम प्रदेश और देश को कई समस्याओं से मुक्ति दिला सकता है ! शनिवार को नीलोखेडी स्थित संत रविदास भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि  ये ऐसा कार्य नहीं है जो दबाव में करना चाहिये अपितु ये एक अच्छी आदत है जो हमारे स्वस्थ जीवन की गारंटी देती है । 
उन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता बहुत जरुरी है चाहे वो व्यक्तिगत हो, अपने आसपास की, पर्यावरण की, पालतु जानवरों की या काम करने की जगह हो। हम सभी को निहायत जागरुक होना चाहिये कि कैसे अपने रोजमर्रा के जीवन में स्वच्छता को बनाये रखना है। अपनी आदत में साफ-सफाई को शामिल करना बहुत आसान है जो जीवन में पानी और खाने की तरह ही आवश्यक है। उन्होंने कहा की यह एक राजनीति मुक्त अभियान है और प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक जिम्मेदारी है 

उन्होंने  ने कहा कि भारत को एक स्वच्छ देश बनाना महात्मा गांधी का एक सपना था , किसी पेड़ की शाखाओं की तरह ही इस मिशन का भी मकसद भारत के हर-एक व्यक्ति को जोड़ना है, चाहे वो किसी भी व्यवसाय से हो। उन्होंने कहा कि स्वच्छता भगवान की ओर अगला कदम है। हम विश्वास के साथ कह सकते है कि अगर भारत की जनता द्वारा प्रभावी रुप से इसका अनुसरण किया गया तो आने वाले चंद वर्षों में स्वच्छ भारत अभियान से पूरा देश भगवान का निवास स्थल बन जाएगा। इस अवसर पर पोल्ट्री एरिया के लोगों ने सुभाष चन्द्र के समक्ष कालोनी में  आ रही समस्याएं रखी जिस पर उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर उनका जायजा लिया और नगर पालिका अधिकारीयों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए ! उन्होंने रविदास भवन के प्रांगन में एक औषधीय पौधा भी लगाया ! इस मौके पर साहिल , सुभाष कुमार , हेमंत , अंकित , रवि कुमार , सुरेन्द्र कुमार , राजरानी , प्रेमा देवी , कृष्णलाल , बलकार , निर्मल , संजय , रोहित व् कमलजीत  सहित अन्य लोग मौजूद रहे 

बाक्स 

 स्वच्छता अभियान को धरातल पर लागु कराने के लिए जहाँ सरकार जी तोड़ प्रयास कर रही है वहीँ  स्वच्छता मिशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने आज कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से स्वच्छता अपनाने का संकल्प पत्र भरवाया ! इस संकल्प पत्र में सभी से स्वच्छता के लिए पूर्णरूप से समर्पित होने और कभी गंदगी ना करने की प्रतिज्ञा ली गई ! मौजूद लोगों ने भी इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि जब तक हम मन और वचन से इस कार्य में सम्मलित नहीं होंगे तब तक स्वस्थ समाज का सपना अधुरा रहेगा !

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...