10000

Sunday, 16 July 2017

विग कालोनी में हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी चेयरमैन सुभाषचंद्र ने कहा


स्वच्छता समरसता संदेश यात्रा ने लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित 

किया है।

Image may contain: 17 people, people smiling, people standing
घरौंडा : प्रशान्त कौशिक 

हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी चेयरमैन सुभाषचंद्र ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से गुजरी स्वच्छता समरसता संदेश यात्रा ने लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया है। जिसका नतीजा है कि रियल हार्ट इनसाइड इंडिया नाम समाजिक संस्था शहर के सभी वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाएगी और साथ ही लोगों को स्वच्छता का महत्व भी समझाएगी। दूसरी संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। 
स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाषचंद्र विग कालोनी में समाजिक संस्था रियल हार्ट इनसाइड इंडिया की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर रहे थे। यहां पहुंचनें पर संस्था के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं संस्था के अध्यक्ष नवीन कुमार ने संस्था के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी और स्वच्छता अभियान से जुड़कर काम करने की बात कही। वाइस चेयरमैन ने संस्था के उद्देश्यों को सराहना करते हुए कहा कि समाजिक संस्था ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत ही अच्छा फैसला लिया है। यदि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के महत्व को समझने लग जाए तो वो दिन दूर नही जब गांव व शहर दूर से ही चमकने लगेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे लोगों को घर-घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करें और उनको अस्वच्छता से होने वाले नुकसानों के बारे में भी बताए, ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। 
इस मौके पर फाउंडर अमन कुमार, राजिंद्र सिंह कुटेल, मीना डुमरे, काजल, नेहा, विशाल कुमार, सुषमा, संदीप झंझोट, सुनील, डॉ. पांचाल,बलकार , डॉ. संजीव बंसल, सत्येंद्र, मीना, कमल किशोर धीमान आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...