घरौंडा : प्रशान्त कौशिक

शनिवार को रेलवे रोड स्थित जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में आयोजित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की खंड कार्यकारिणी की बैठक को स बोधित करते हुए जिला प्रधान ओमप्रकाश सिंहमार ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों को उस तरह से सुविधाएं नही देना चाहती, जिस तरह से कानून व न्यायपालिका कहता है। सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करें और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार समान काम व समान वेतन दें। सरकार वर्क लोड के हिसाब से कर्मचारियों की भर्तियां करें। उन्होंने आईसीडीएस के आंगनवाडी वर्करज को आंदोलन न करने के लिए धमकी दिए जाने वाले ब्यान की निंदा करते हुए कहा कि यदि इन वर्करों को आंदोलन करने से मना किया गया या उनकी आवाज को दबाया गया तो एसकेएस सडक़ों पर उतरेगा।
उपायुक्त कार्यालय के बाहर महापड़ाव-
वहीं ब्लॉक प्रधान नरेंद्र चोपड़ा व कोषाध्यक्ष राजिंद्र सिंह कुटेल ने कहा कि आने वाली 21 जुलाई को राज्य कमेटी के आह्वान पर प्रत्येक सरकारी विभाग के सामने धरना दिया जाएगा और 22 व 23 जुलाई को जिला उपायुक्त कार्यालय के बाहर महापड़ाव डाला जाएगा। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को समय रहते नही माना तो एसकेएस सडक़ों पर उतरने से भी पीछे नही हटेगा। उन्होंने कर्मचारियों से धरने में ज्यादा से ज्यादा सं या में भाग लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर रंगलाल संधू, रणबीर सिंह, अंकित राणा, जयकुमार, दिनेश शर्मा, राजेंद्र सिंह, सीता देवी, ममता देवी, सुरेश रसीन, अभय राम, रणबीर जोशी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो केप्शन-घरौंडा रेलवे रोड स्थित जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में एसकेएस की बैठक को स बोधित करते जिला प्रधान
No comments:
Post a Comment