10000

Wednesday, 12 July 2017

राज्यपाल--राज्य सरकारें धार्मिक यात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें, ताकि लोगों के जानमाल की रक्षा की जा सके। --

राज्यपाल-योग से व्यक्ति के शरीर को बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानव कल्याण के लिए योग की शुरूआत की है
घरौंडा: प्रशान्त  कौशिक
अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमले पर बोलते हुए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि राज्य सरकारें धार्मिक यात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें, ताकि लोगों के जानमाल की रक्षा की जा सके। महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत बुधवार को कुटेल कल्याण फार्म पर हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण के आवास पर पहुंचें थे। यहां पहुंचनें पर विधायक हरविंद्र कल्याण व जिला अध्यक्ष जगमोहन आनंद ने गुलदस्तों के साथ जोरदार स्वागत किया। महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि धार्मिक यात्राओं में लोगों की सुरक्षा का दायित्व राज्य सरकारों का बनता है। इसलिए धार्मिक यात्राओं में आतंकी हमलों में लोगों की जान न जाए, इसके लिए राज्य सरकारें धार्मिक यात्राओं की सुरक्षा निश्चित करें। वहीं उन्होंने कहा कि योग से व्यक्ति के शरीर को बहुत ही ज्यादा फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मानव कल्याण के लिए योग की शुरूआत की है, विश्व ने भी इस बात को स्वीकारा है। योग से आम व्यक्ति को भी फायदा होगा। पीएम मोदी ने विश्व के हर व्यक्ति तक योग का महत्व पहुंचानें व योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। महामहिम राज्यााल ने कहा कि आज युवा नशे की गर्त में जा रहा है। नशा न सिर्फ हमारे शरीर, बल्कि मस्तिष्क पर भी बुरा असर डालता है। युवा नशे की तरफ न जाए, इसके लिए नशे के खिलाफ मुहिम की शुरूआत की है। जिसके तहत युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। इतना ही नही, स्वच्छता व जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी अभियान चलाया हुआ है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वच्छता और जैविक खेती से जुड़ सकें और इसके महत्व को समझ सके।  

इस मौके पर एसडीएम योगेश कुमार, एसडीएम वर्षा खांगवाल, नपा चेयरमैन सुभाष गुप्ता, उपचेयरमैन कंवलजीत प्रिंस, मार्किट कमेटी चेयरमैन रमेश बैरागी, नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा, साहब सिंह बरसत, पवन जैन, रोहित भंडारी, संजीव सैन
आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...