10000

Monday, 17 July 2017

डिप्टी मेयर के समक्ष रोया सीवरेज की समस्या का दुखड़ा


वार्ड के लोगों ने की पार्षद से मुलाकात, मिला जल्दी समस्या हल होने का आश्वासन
करनाल, 17 जुलाई।parveen kaushik 
 कई दिनों से सीवरेज की समस्या से जूझ रहे कालोनी के लोगो ने सोमवार को वार्ड नंबर-9 के पार्षद एवं नगर निगम के डिप्टी मेयर मनोज वधवा से मुलाकात की। कालोनी के लोगों ने डिप्टी मेयर से मुलाकात के दौरान वार्ड से संबधित कई समस्याएं रखी। यही नही उन्होंने सीवरेज की समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि सीवरेज की समस्या को हल करवाया जाए। इस दौरान वार्ड के कई लोगों ने डिप्टी मेयर के समक्ष कई समस्याएं भी रखी। इस पर डिप्टी मेयर एवं वार्ड के पार्षद मनोज वधवा ने कहा कि वार्ड के लोगों की समस्याएं जल्दी ही हल हो जाऐंगी। वार्डवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। पार्षद एवं डिप्टी मेयर मनोज वधवा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही उनकी सीवरेज से संबधित समस्या भी दूर करवा दी जाऐगी। इस दौरान उन्होंने वार्ड के लोगों की कई समस्याएं भी सुनी और उन्हें हल करवाने के निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...