करनाल, 17 जुलाई।parveen kaushik
कई दिनों से सीवरेज की समस्या से जूझ रहे कालोनी के लोगो ने सोमवार को वार्ड नंबर-9 के पार्षद एवं नगर निगम के डिप्टी मेयर मनोज वधवा से मुलाकात की। कालोनी के लोगों ने डिप्टी मेयर से मुलाकात के दौरान वार्ड से संबधित कई समस्याएं रखी। यही नही उन्होंने सीवरेज की समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि सीवरेज की समस्या को हल करवाया जाए। इस दौरान वार्ड के कई लोगों ने डिप्टी मेयर के समक्ष कई समस्याएं भी रखी। इस पर डिप्टी मेयर एवं वार्ड के पार्षद मनोज वधवा ने कहा कि वार्ड के लोगों की समस्याएं जल्दी ही हल हो जाऐंगी। वार्डवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। पार्षद एवं डिप्टी मेयर मनोज वधवा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही उनकी सीवरेज से संबधित समस्या भी दूर करवा दी जाऐगी। इस दौरान उन्होंने वार्ड के लोगों की कई समस्याएं भी सुनी और उन्हें हल करवाने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment