प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र
--
मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Wednesday, 26 July 2017
आधार कार्ड को अपडेशन करने के कार्य का शुभारंभ
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
घरौंडा के पोस्ट आफिस में आधार कार्ड को अपडेशन करने के कार्य का शुभारंभ एस एस पी डॉ प्रवीण सारस्वत द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि 25 रुपये में आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की कोरैक्शन कराई जा सकेगी।
इस मोके पर पत्रकारों द्वारा पांच साल से बंद पडे जैनरेटर के बारे मे पुछा गया तो उनसे कोई जवाब देते नही बना । उन्होने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान मे नही है। जबकी पोस्टमास्टर मोहन लाल का कहना रहा कि विभाग को इस सम्बंध मे अवगत कराया गया है। साथ ही कई वर्षों से कार्यालय के उपर बने क्वाटर के लिये बिजली का मीटर नही है। कार्यालय की लाईट से उपर के लिये बिजली का इस्तेमाल कर विभाग को चूना लगाया जाता रहा है। जिसे सुनकर अधिकारी स्तब्ध रह गये। एसएसपी ने कहा कि मै इसकी जांच करूंगा। इस मौके पर पोस्टमास्टर मोहन लाल,सी एम वर्मा,एएसपी गुरजीत,सुभाष बजाज,,दीपक,अश्वनी,पवन,प्रमोद व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment