करनाल 23 जुलाई, PARVEEN KAUSHIK
विधायक ने कहा कि वर्तमान सरकार स्वच्छ भारत मिशन,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और हर घर हरियाली जैसे सामाजिक अभियानों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अंतोदय की नीति के तहत कार्य करते हुए हर व्यक्ति तक विकास का प्रवाह पहुंचाने के लिए भी प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की अनदेखी के कारण घरौंडा क्षेत्र काफी पिछड़ गया था,लेकिन वर्तमान सरकार के पिछले अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में घरौंडा क्षेत्र में करोड़ों रूपये के विकास कार्य शुरू करवाए गए है,जिनका परिणाम जल्द ही सबके सामने होगा। विकास कार्यो के दृष्टिगत यमुना की तलहटी वाले गांवों से जुड़ी 10 में से 8 सडक़ों का जल्द ही सुदृढ़ीकरण और विस्तारीकरण किया जाएगा। यही नहीं क्षेत्र में राजकीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर को उंचा उठाने के दृष्टिगत गांव चोरा,मोहिदीनपुर,ढाकवाला गुजरान तथा शेखपुरा जागीर में स्कूलों को अपग्रेड करवाया गया है। युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए घरौंडा में तीन कौशल विकास केन्द्रों की स्थापना करवाई गई है,जिससे युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार और स्वरोजगार के लिए बेहतर विकल्प प्राप्त होंगे।
हैफेड़ के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है। जितना अधिक हम पेड़-पौधों को संरक्षण प्रदान करेंगे उतना ही मानव जीवन संरक्षित होगा। वे रविवार को गांव मोहिदीनपुर के ग्राम सचिवालय परिसर में युवा समाज सुधारक सेवा समिति द्वारा देश के लिए शहीद हुए जवानों की याद में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
विधायक ने कहा कि आने वाली पीढियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए अधिक मात्रा में पेड़-पौधे लगाने चाहिए,क्योंकि पेड़-पौधे मवेशियों को चारा,जरूरतमंद को सहारा,प्रदूषण से बचाव और मिट्टी के कटाव को रोकते है। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश को हरा-भरा करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की दिशा में हर घर हरियाली योजना के तहत बेहतर प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने आमजन से अपील की कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

विधायक ने आगे कहा कि घरौंडा हलके के अधिक्तर गांवों में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था स्थापित करने के दृष्टिगत योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। आगामी 2 वर्षो में किसी भी गांव में जल भराव की समस्या नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि घरौंडा क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत मोबाईल डिस्पेंसरी वैन की व्यवस्था की गई है,जो अगले 15 दिनों में मेरठ रोड़ से यमुना बेल्ट तक स्थित गांवों में लोगों को उनके घर द्वार पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग खुश है तथा इससे भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है।
इस अवसर पर करनाल ब्लॉक समिति के चेयरमैन चरण सिंह एडवोकेट,चेयरमैन ब्लॉक समिति घरौंडा विनोद त्यागी, मंडलाध्यक्ष जोगिन्द्र राणा,सरपंच ऐसासिएशन के प्रधान नरेश कुमार,सरपंच रामसिंह,एसडीओ पंचायती राज नारायण दत्त,सरपंच ओमपाल मंगलौरा,कंवरपाल,सुखबीर सिंह,सतीश राणा,पंजू राम,जसवंत सिंह,धीरज एडवोकेट,पन्नू राम आर्य,ओमप्रकाश फौजी,रिंकू चिम्मा,बलविन्द्र नम्बरदार,संदीप चौहान,रोहताश,राजेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment