10000

Tuesday, 18 July 2017

बेटियां भी बना सकती है विदेशों में कैरियर- तनिशा


आम तौर पर हमारे देश में घर चलाने की जिम्मेदारी पुरुष की ही होती हैं
बसताड़ा/घरौंडा -प्रवीण कौशिक 
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान जो केंद्र एवं प्रदेश सरकार प्राथमिक कार्यो में से हैं  उसी को आगे बढ़ाते हुए आर पी आई आई टी बसताड़ा में एक कार्यक्रम किया गया जिसमें वाईसकॉर्पस कन्सलटेन्ट की उपाध्यक्ष तनिशा ए प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में नर्सिंग की छात्रों को सम्बोधित करते हुहे कहा कि आम तौर पर हमारे देश में घर चलाने की जिम्मेदारी पुरुष की ही होती हैं।इसी कारण से बेटियों को शिक्षा कम दी जाती हैंअतः हम बेटियों का कर्तव्य बनता हैं कि हमें ऐसे कोर्सों को करना चाहिए जो हमें आत्मनिर्भर बना सके। जिससे हम अपने देश सेवा के साथ-साथ अपने परिवार का पालन पोषण  पुरुषों की तरह कर सके। मुझे यह देख कर बहूत खुशी महसूस हो रही हैं कि इस संस्थान के नर्सिंग विभाग में लड़कियों की संख्या बहुत  हैं अब लगता हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओअभियान सफल हो रहा है उन्होंने छात्रों को बताया कि जो कोर्स आप कर रहे है इससे आप अपने देश मे ही नहीं बल्कि जर्मनी व यू के जैसे देशों में भी सफलता प्राप्त कर परिवार व देश का नाम रोशन कर सकते हो।
संस्थान के निदेशक सौरभ गुप्ताजी ने मुख्यातिथि जी का परिचय कराया एवं उनका स्वागत किया। आर पी आई आई टी के चैयरमैन भरत सिंघल जी ने मुख्यातिथि जी का धन्यवाद किया और कहा कि हमारे संस्थान का उद्देश्य विशेषकर महिलाओं को शिक्षित कर उन्हें रोजगार दिलाना  औऱ हम इसके लिए भरसक प्रयास कर रहे है इसके परिणामस्वरूप हमारे छात्रों का कल्पना चावला में चयन हुआ।इस अवसर पर नर्सिंग विभाग के प्रिंसिपल अरुण जिंदल व नर्सिंग विभाग की सभी छात्राएं एवं स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...