10000

Tuesday, 11 July 2017

वस्तु एवं सेवा कर के बारे में विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी के नेतृत्व में देश ने जीएसटी के माध्यम से एक बडे आर्थिक सुधार की ओर कदम बढ़ाया है,
करनाल 11 जुलाई,  
वस्तु एवं सेवा कर के बारे में विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य से लघु उद्योग भारती की ओर से मंगलवार को स्थानीय सेक्टर-3 स्थित हरियाणा चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के भवन में जीएसटी की क्लास का आयोजन किया गया,जिसमें भारत सरकार द्वारा प्रमाणित ट्रेनर एवं सीए मनोज रूंगटा ने मौके पर उपस्थित लघु उद्योग भारती के सदस्यों और व्यापारियों को जीएसटी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। 
इस मौके पर ट्रेनर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी के नेतृत्व में देश ने जीएसटी के माध्यम से एक बडे आर्थिक सुधार की ओर कदम बढ़ाया है,जिसकी देश को सशक्त आवश्यकता थी।  जीएसटी के माध्यम से एक राष्ट्र, एक कर, एक बाजार से एक नए भारत कर निर्माण होगा। जीएसटी को लागू करने के लिए सरकार ने सभी राज्यों को 17 प्रकार के स्थानीय कर और 23 प्रकार के उपकरों को छोडऩे तथा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून स्वीकार करने के लिए सफलतापूर्वक मनाया है। जीएसटी लागू होने से भारत के एकीकरण का सपना पूरा हुआ है। इस नई व्यवस्था से व्यापारियों के लिए देश में व्यापार करना सरल होगा, उपभोक्ताओं के लिए महंगाई कम होगी और साथ ही नवयुवकों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी अपनाने से व्यापारी टैक्स प्रबंधन की चिंता को छोडक़र अपने व्यापार की तरफ बेहतर ध्यान दे सकेंगे। 
इस मौके पर उपस्थित उद्योगपतियों और व्यापारियों ने कहा कि देश की आजादी के 70 वर्ष बाद देश आर्थिक रूप से आजाद होने जा रहा है। निश्चय ही यह वर्तमान सरकार द्वारा लिया गया व्यापारी हित का एक बड़ा कदम है। इस नई व्यवस्था के लागू होने से व्यापारी सभी प्रकार के टैक्सों की चिंता छोडक़र पूरे देश की एक कर प्रणाली को अपना सकेंगे। इस मौके पर लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अनिल सहगल,सचिव जितेन्द्र पाहुजा,प्रवीन गुलाटी,चंद्रगुप्त ढींगड़ा,आरएन चानना,प्रवीन खुराना,रमन गुप्ता,सुनील चावला,भूषण गोयल,राकेश मदान,राकेश पालिया तथा उद्योग जगत से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...