छात्रों के लिये तरसता घरौंडा का महाविधालय
घरौंडा : 26 जुलाई: प्रशान्त कौशिक
घरौंडा : 26 जुलाई: प्रशान्त कौशिक
राजकीय महाविधालय घरौंडा अभी भी छात्र व छात्रों के एडमिशन की तलाश कर रहा है। कालेज प्रबधंकों की ओर से फिर पोर्टल एडमिशन की डेट बढानी पड़ गई है। छात्र अब 30 अगस्त तक कालेज में एडमिशन ले सकेंगे। कालेज में अभी तक एक तिहाई एडमिशन हो पाए है। छात्रों के एडमिशन के लिए प्राध्यापकों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
राजकीय महाविधालय में एक जून से छात्रों के एडमिशन शुरू हो गए थे। कालेज में परिवहन सुविधा के साथ अन्य कई समस्या होने के कारण छात्रों का रूख कालेज की ओर नही हो रहा है। बता दें कि राजकीय महाविद्यालय घरौंडा में प्रथम वर्ष के लिए कुल 460 सीटे है, जिनमें 300 सीटे बी.ए. व 160 सीटें बी.कॉम की है। आनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के तहत अभी तक बी.ए. प्रथम वर्ष में 70 छात्रों व बी.कॉम में केवल 45 छात्रों ने ही एडमिशन लिया है। बाकि सभी सीटें रिक्त पड़ी है। महाविद्यालय को हर वर्ष इस प्रकार की स्थिति का सामना करना पड़ता है और हर वर्ष कॉलेज में अतिरिक्त दाखिलों के लिए नोटिफिकेशन जारी करना पड़ता है, जो बचे हुए छात्र हो वे कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सके। पिछले वर्षो की भांति एडमिशनों को लेकर पैदा हुई स्थिति को देखते हुए 30 अगस्त तक पोर्टल एडमिशन के लिए खोला लिया गया है।
कालेज में लेक्चरारों की भी कमी है। कालेज में विभिन्न विषयों के 6 प्राध्यापक कम है। इसी के साथ-साथ पुस्तकालय में तीन पद,दो पद क्लर्क,स्टेनों एक पद तथा चपडासी के दो पद रिक्त पड़े हुए है।
आखिर, कॉॅलेज से क्यों दूरी बनाते है छात्र-
ज्ञानपुरा स्थित राजकीय महाविद्यालय घरौंडा नेशनल हाईवे से करीब चार किलोमीटर दूर है। कॉलेज पहुंचनें के लिए न तो छात्रों के लिए कोई परिवहन सुविधा है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण भी छात्र इस कॉलेज में एडमिशन लेने से कतराते है। हालांकि कॉलेज में सं या बढ़ाने के लिए विज्ञान संकाय की शुरूआत की गई है, जिसके लिए ावन का निर्माण किया जा रहा है और आगामी सत्र में विज्ञान के लिए भी दाखिले शुरू हो जाएंगे। इसके बाद कॉलेज में छात्रों का कितना रूझान बढ़ता है यह देखने वाली बात होगी।
30 अगस्त तक खुला है पोर्टल-
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. संतोष मलिक ने बताया है कि कॉलेज में अभी तक एडमिशन पूरे नही हो पाए है। अभी तक बी.ए. के लिए जहां 70 एडमिशन व बी.कॉम के लिए केवल 45 एडमिशन ही हो पाए है। छात्रों की सं या बढ़ाने के लिए एक ओर अवसर छात्रों को दिया गया है। जिसके लिए आगामी 30 अगस्त तक कॉलेज का पोर्टल एडमिशन के लिए खुला रहेगा।
फोटो केप्शन-राजकीय महाविधालय ज्ञानपूरा में एडमिशन करवाते छात्र।
No comments:
Post a Comment