घरौंडा : 23 जुलाई: प्रवीण कौशिक

रविवार को भाविप शाखा घरौंडा महिला विंग की ओर से आयोजित तीज पर्व कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ समां बांधा। मु यअतिथि पिंकी कथूरिया ने कहा कि तीज जैसे पर्वो को लोग भूलते जा रहे है। जबकि इन त्यौहारों में हमारी प्राचीन हरियाणवी संस्कृति का समावेश है। वहीं कार्यक्र में विशेष रूप से पहुंचें हरियाणा उत्तर के प्रांतीय अध्यक्ष परमजीत पाहवा व प्रांतीय महासचिव अमरनाथ शर्मा ने कहा घरौंडा शाखा निरंतर अच्छे कार्य कर रही है। राष्ट्रीय स्तर पर भी शाखा ने अपनी बेहतरीन पहचान कायम की है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक गीतों पर प्रस्तुति दी गई और परिषद् महिलाओं द्वारा परंपरागत भारतीय रीति रिवाज द्वारा तीज का प्रोग्राम मनाया गया। कार्यक्रम के अंत में मु यअतिथि को स्मृति चिन्ह देकर स मानित किया। इस अवसर पर महिला व पुरुष सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment