10000

Sunday, 30 July 2017

लाडला स्टील द्वारा लगाई गई दो दिवसीय स्टील उत्पादों की प्रदर्शनी का समापन --जीएसटी व कैशलेस इकोनोमी पर चर्चा


करनाल 30 जुलाई, PARVEEN KAUSHIK
रविवार को मुगल कैनाल स्थित लाडला स्टील द्वारा लगाई गई दो दिवसीय स्टील उत्पादों की प्रदर्शनी का समापन किया गया। लाडला स्टील के प्रबंधक संजय गुप्ता ने बताया कि आज के दौर में लोहे के स्थान पर स्टेनलैस स्टील उत्पादों की मांग निरंतर बढ़ रही है। स्टेनलैस स्टील उत्पाद अन्य उत्पादों की अपेक्षा देखने में अति आकर्षक होते है और इनसे घरों की शौभा भी बढ़ती है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में स्टेनलैस स्टील से बने डस्टबीन,मेज,कुर्सियां,बैंच,मिल्क कैन,पानी की टंकी,गमले,सीढिय़ां,स्टूल तथा वाटर प्यूरीफायर स्टैंड इत्यादि उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है,जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे है।   
------------

करनाल 30 जुलाई, PARVEEN KAUSHIK
जेसीआई करनाल एजाइल द्वारा होटल वीवान में आयोजित एबल अकैडमी फॉर बिजऩेस लीडरशिप एवं एक्सीलेंस कार्यशाला के अंतिम दिन जीएसटी व कैशलेस इकोनोमी पर चर्चा की गई। जेसी दिनेश कपिला ने व्यापारियों जीएसटी के महत्व पर विस्तार से विचार विमर्श किया। दूसरे सत्र में जेसी वल्लभदास ने प्रतिभागियों को वर्क लाइफ बैलेंस के गुर बताए। 
उन्होंने कहा कि व्यक्ति को पैसे कमाने की होड़ में परिवार को नहीं भूलना चाहिए। ऐसा करने वाला व्यक्ति व्यापार में सफल नहीं हो पाता। उन्होंने व्यापार के लिए अंतरराष्ट्रीय और नवीनतम तरीकों से अवगत करवाया। जेसी दिनेश कपिला ने बिजनेस एक्टिविटी के दौरान उत्कृष्ट व कौशल प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों की सराहना की। सफल व्यवसाय के लिए प्रतिनिधित्व का महत्व समझाया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के बल्लभदास ने सभी व्यापारियों को सर्टिफिकेट व मोमेंटो भेंट किए गए। 
इस अवसर पर जेसी दीदार जीत सिंह, जेसी मुखिंदर सिंह, जेसी राजेश गुप्ता, संरक्षक जेसी शैले चौधरी, प्रकल्प प्रमुख जेसी विनय तनेजा, प्र्रधान जेसी गौरव आहूजा, जेसी विकास बठला, जेसी हरिंदर सिंह, जेसी शिल्पा आहूजा, जेसी अनमोल मित्तल, जेसी नंदन चावला, जेसी वंशिता बठला, जेसी तरूण चौधरी, जेसी शालिनी, गरिमा तनेजा व विभूति सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...