गर्मी/वर्षा ऋतु के मद्देनजर जिलाधीश करनाल द्वारा एपेडैमिक डिजिज एक्ट
करनाल12 जुलाई, प्रवीण कौशिक
करनाल12 जुलाई, प्रवीण कौशिक
गर्मी/वर्षा ऋतु के मद्देनजर जिलाधीश करनाल द्वारा एपेडैमिक डिजिज एक्ट 1897 के तहत पीलिया/हैजा रोग की रोकथाम हेतु जारी नोटिफिकेशन को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु डा0 योगेश शर्मा, सिविल सर्जन, करनाल ने स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सभी उप-सिविल सर्जन/वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधिकारी/सभी एस.एस.आई./एस.एम.आई/सभी एम.पी.एच.एस जिन्हे जिलाधीश करनाल द्वारा कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि अपने-2 अधिकार क्षेत्र में गन्ने के कोल्हू द्वारा तैयार रस, कटे-फटे व गले-सडे फलों व सब्जियों, बिना ढके व खुले में रखी मिठाई, पकौडा, बिस्कुट व अन्य खादय पदार्थो की बिक्री पर रोक लगाने के जिलाधीश ने सख्त निर्देश दिए है तथा उन्हे अपने-2 अधिकार क्षेत्र में आईस फैक्टरी, सोडा वाटर फैक्टरी, कैंडी, वाटर कैम्पर संचालको, हलवाईयों, ढाबों, होटलों, अन्य खादय एवं पेय पदार्थ बिक्री व भण्डारण करने वाले कारोबारियो, सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों एवं जन स्वास्थ्य विभाग/हुडा विभाग द्वारा संचालित टयूब्लस जिनके द्वारा पीने का पानी सप्लाई किया जा रहा है, का निरीक्षण करने तथा उनके बैक्टिरिया की जांच हेतु पानी के नमूने लेने तथा मौके पर पानी में क्लोरिन की मात्रा ओ टी टैस्ट के माध्यम से जांचने के निर्देश दिए है।
सिविल सर्जन डा0 योगेश शर्मा ने बताया कि आम तौर पर इन दिनों में जल जनहित बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है जिसके मद्देनजर जिला शिक्षा अधिकारी से अपील की कि जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के प्रभारियों को निर्देश दें कि वह उनकी संस्थाओं में पानी की टकिंया साफ करवांए, शौचालयों की विशेष-सफाई का ध्यान रखें तथा मिड डे मिल तैयार करने वाले स्टाफ को निर्देश दें कि वह मिड डे मिल तैयार करते समय सफाई का विशेष ध्यान रखें व भोजनालय हाईजैनिक हो तथा तैयार भोजन ढक कर रखें ताकि धूल मिटी व मक्खी इत्यादि उसे संक्रमिक न कर पाए व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अपने-2 अधिकार क्षेत्र में सरकारी/गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं का निरीक्षण करने के सख्त निर्देश दिए है।
उन्होंनेे बताया कि उन्होनें जन स्वास्थ्य विभाग व हुडा विभाग को भी इस मौसम में पानी में क्लोरिन की उचित मात्रा करवाना सुनिश्चित करनेें तथा जल भराव वाले क्षेत्रों में सुपर क्लोरिनेशन करवाना सुनिश्चित करने तथा पानी की पाईप लाईन लीकेज का सर्वे करवाकर लीकेज यदि कहीं पाई जाती है तो उसे तुरन्त ठीक करवाना सुनिश्चित करने हेतु अनुरोध किया है क्योंकि आम जनता को शुद्ध व क्लोरिन युक्त पानी उपलब्ध करवाना जन स्वास्थ्य विभाग का दायित्व है। सिविल सर्जन डा0 योगेश शर्मा ने जिले की आम जनता से भी इस मौसम में सर्तक रहने एवं सावधानी बरतने का अनुरोध किया है तथा यह भी अनुरोध किया हैकि यदि आपके आस-पास कोई दूषित पानी की सप्लाई हो रही हो तो इसकी सूचना तुरन्त प्रशासन/जन स्वास्थ्य विभाग को दें।
---------
No comments:
Post a Comment