बलहेडा के उपभोक्ताओं ने की राशन न मिलने की शिकायत
घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
एक तरफ जहां सरकार लोगों को हर सुविधा मुहैया करवाने मे तत्पर है वही लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों मे राशन न मिलने से भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
राशन डिपो धारकों पर राशन न दिये जाने के आरोप सरेआम लग रहे हैं। ऐसा ही मामला आज घरोंडा के फुड एंड सप्लाई कार्यालय मे देखने को मिला।
ख्ंाड के गांव बलहेडा की कई महिलाओं ने आज फुड एंड सप्लाई कार्यालय घरौंडा मे पहुंच कर गांव के डिपो होल्डर के खिलाफ राशन न दिये जाने की शिकायत की। डीसी को लिखे पत्र मे डिपो होल्डर पर कालाबाजारी के आरोप लगाये गये है। व 35 किलो वालों को 25 किलो गेहूं देने के आरोप भी उपभोक्ताओं ने लगाये हैं। सरोज, मुन्नी ,मूर्ति,मंगती ,जगीन्द्र कौर,हरदीप,बीर सिंह,मुगगी व अरवरी ने पत्र मे कम राशन व इस महीने का राशन न दिये जाने के आरोप जडे हैं। व राशन कम दिये जाने के आरोप भी लगाये गये हैं।
वही दुसरी तरफ डिपो होल्डर अनिल का कहना है कि राशन विभाग द्वारा ही कम दिया जा रहा है जिसकी शिकायत उन्होने विभाग को भी की है।
विभाग के इंस्पैक्टर महिन्द्र सिंह का कहना है उच्चाधिकारीयों को मामले से अवगत करा दिया गया है।
फोटो- राशन न मिलने का खुलासा करती महिलाये।
No comments:
Post a Comment