10000

Sunday, 23 July 2017

गांव गढ़ीभरल में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यह गांव विकास कार्यों से काफी अछूता है।


तालीम गुज्जर ने कहा कि इस गांव ने आज तक सरकार के किसी भी नुमाईदें ने इस गांव की सूध नहीं ली।

करनाल। PARSHANT  KAUSHIK
गांव गढ़ीभरल में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। यह गांव विकास कार्यों से काफी अछूता है। इस गांव में कई वर्षों से एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीण कई बार विधायक, बीडीपीओ, सरपंच से समस्याओं को हल करवाने को लेकर मिल चुके हैं लेकिन सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला। ग्रामीणों ने मांग की है कि अन्य गांवों की तरह गांव गढ़ीभरल की ओर भी ध्यान दिया जाए और यहां पर विकास कार्य करवाएं जाएं। आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तालीम गुज्जर, पूर्व सरपंच इरफान अली, कुरबान अली, बजिंद्र ने बताया कि गांव गढ़ीभरल विकास कार्यों की बाट जोह रहा है। गांव में समस्याओं के ढ़ेर लगे हैं। सड़कों की हालत बद से बद्तर हो चुकी है जहां से वाहन से गुजरना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बरसात के दिनों में सड़कें तालाब में तबदील हो जाती हैं। कई कई दिनों तक पानी सड़कों पर खड़ा रहता है। जिससे जानलेवा बीमारियां व मच्छर पनपने का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने कहा कि एक ओर सरकार विकास कार्यों का ढिंढोरा पीट रही है वहीं दूसरी ओर इस गांव में विकास का एक कार्य नहीं हुआ।

गंदगी के ढ़ेर ग्रामीणों के लिए परेशानी बने हुए हैं। वहीं नालियों का पानी सड़क पर आ जाता है और घरों में घुस जाता है। रविवार को गांव के युवाओं ने एक साथ मिलकर पूरे गांव की स्वयं सफाई की। सड़कों से कूड़ा उठाया और नालियों की सफाई की।

तालीम गुज्जर ने कहा कि इस गांव ने आज तक सरकार के किसी भी नुमाईदें ने इस गांव की सूध नहीं ली। सांसद व विधायक ने गांव की ओर कभी विकास करवाने बारे नहीं सोचा। उन्होंने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार गांव गढ़ीभरल में विकास कार्य करवाने में भेदभाव कर रही है।

ग्रामीणों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दिया जाए। यदि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ग्रामीण आगामी रणनीति बनाने पर मजबूर होंगे। इस मौके पर बजिंद्र कुमार, राजिंद्र पाल, कुरबान अली, पूर्व सरपंच इरफान, सुनील पाल, तनवीर, लियाकत, राशिद, शकील, मीर हसन, सारिफ पंच, इमरान, सादिक, इंतिजार व प्रवीन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...