10000

Wednesday, 12 July 2017

आगामी 30 जुलाई से प्रदेश सरकार की ओर से जिले में जन सेवा सर्वे शुरू किया जाएगा।


आगामी 30 जुलाई से प्रदेश सरकार की ओर से जिले में जन सेवा सर्वे शुरू किया जाएगा।----डा0 चन्द्रशेखर खरे 
पानीपत, 12 जुलाई। प्रवीण कौशिक
डा0 चन्द्रशेखर खरे ने कहा  आगामी 30 जुलाई से प्रदेश सरकार की ओर से जिले में जन सेवा सर्वे शुरू किया जाएगा। इस सर्वे में घर-घर जाकर प्रगणक सोशल इकनोमी सर्वे करेंगे। इस सर्वे के लिए जिले को 1972 खण्डों में विभाजित किया गया है। इसके लिए करीब 500 कर्मचारी लगाए जाएंगे। सरकार यह सर्वे इसलिए करवा रही है ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ समय रहते पंहुच सके। इसी को लेकर शुक्रवार 14 जुलाई को तकनीकी विभाग के प्रधान सचिव अनिल मलिक जिला में सम्बंधित अधिकारियों की बैठक लेंगे और सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों को अधिकारियों को बताएंगे। 
उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रगणक हर व्यक्ति के बारे में घर-घर जाकर जानकारी लेगा जिससे यह जानकारी ऑनलाईन सरकार को डाली जाएगी। इसके लिए प्रगणक को एक टैब भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए पूर्व में ही सक्षम व प्रगणकों की कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है। इस सर्वे में परिवार के मुखिया से पूरे परिवार और प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी ली जाएगी। प्रत्येक प्रगणक उस घर का फोटो और लोकेशन टैब में फीड कर देगा और मौके पर ही सभी सदस्यों के उंगली के निशान भी लिए जाएंगे। करीब 100 पैरामीटर का फार्म घर-घर जाकर भरा जाएगा। 
डा0 चन्द्रशेखर खरे ने कहा कि यह सर्वे होने से सरकार स्वास्थ्य और नागरिकों से जुड़ी अन्य सेवाओं के विस्तार के लिए भविष्य से जुड़ी योजनाएं तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि 14 जुलाई को होने वाली बैठक में बिन्दूवार ऐजेण्डा प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी सोनिया रानी को कहा कि वे 15 जुलाई से 514 नए सक्षम युवा इस कार्य के लिए उपलब्ध करवादें। इससे उन युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। 
डीआरओ राजकुमार भौरियां ने उपायुक्त को बताया कि इसके लिए लघु सचिवालय में कन्ट्रोल रूप स्थापित कर दिया गया है। सर्वे पहले चरण में ग्रामीण स्तर पर होगा। मौके पर यदि नागरिक प्रगणक को आधार न होने की स्थिति से अवगत कराएंगे तो प्रगणक उसकी सूचना कंट्रोल रूप में देगा। अगले दिन ही आधारकार्ड बनाने के लिए टीम निर्धारित स्थान पर भेज दी जाएगी। इसी तरह जिनके बैंक खाते नही खुले हैं बैंक खाता खोलने के लिए कर्मचारी घर के मुखिया से सम्पर्क कर निर्धारित व्यक्ति का खाता खोलेंगे। उन्होंने बताया कि यह सर्वे पूरा का पूरा टैबलेट बायोमैट्रिक डिवाईस और आधार कार्ड पर आधारित होगा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...