16 जुलाई 2017 को लक्ष्य की महिला टीम ने " लक्ष्य मोहल्ले मोहल्ले" अभियान के तहत एक कैडर कैंप लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार में किया !
लखनऊ --parveen kaushik
लक्ष्य कमांडर रेखा चौधरी ने देश की 70वर्षो की आजादी के बाद भी बहुजन समाज की दुर्दिशा पर दुःख प्रकट किया ! उन्होंने कहा कि बहुजन समाज को अपनी स्तिथि को सुधरने के लिए खुद आगे आनाहोगा ! उन्होंने कहा कि एकता से ही बहुजन समाज अपनी स्तिथति को सुधर सकता है ! लक्ष्य कमांडर शशि सिंह ने कहा कि बहुजन समाज को अपनी सामाजिक जड़ो को मजबूत करने की आवश्कता है लक्ष्य कमांडर पूजा गुलाटी ने कहा कि दूषित मानशिकता वाले लोगो को बहुजन समाज के प्रति अपनी सोच में परिवर्तन लाना होगा ! उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के उत्थान लिए सरकारों को भी इच्छा सकती दिखानी होगी !
लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या ने स्लम में रहने वाले लोगो की स्तिथि के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की वो लोग नारकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है ! अतं सरकारों को उनके उत्थान के लिए ठोसकदम उठाने चाहिए !
लक्ष्य कमांडर मंजुलता आर्या ने दलित व् मुस्लिमो पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता जताई ! उन्होंने कहा कि गौ रक्षा के नाम पर लोगो को मारा जा रहा है और सरकारे व् बुद्धजीवी लोगो की चुपी दुखदहै ! अतं सरकारों व् बुद्धजीविओ को सामने आना होगा ! उन्होंने कहा की जो भी लोग देश में भाई चारे को बिगाड़ने की कोशिश कर रहें है उनको सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए !
लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने महिलाओं के अधिकारों पर विशेष चर्चा की ! उन्होंने कहा की महिलाओ को कम ना समझे ! उन्होंने कहा की महिलाओ ने हमेसा से ही परिवार, समाज व् देश के हित में अपनाजीवन निछावर किया है !
लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम ने दलित समाज के नेताओ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो लोग कभी भी समाज के अधिकारों के लिए आवाज नहीं उठाते है जोकि बहुत दुखद है !
लक्ष्य कमांडर कमलेश सिंह ने लोगो से कहा कि हमें अपने उन भाई बहेनो का भी ध्यान रखना है जो लोग जीवन की मुख्य धरा से पीछे रह गए है ! लक्ष्य कमांडर राजकुमारी कौशल ने डॉ भीम रावआंबेडकर के योगदान पर विस्तार से चर्चा की ! लक्ष्य कमांडर रजनी सोलंकी ने बहुजन समाज की स्तिथि को सुधरने में शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया ! लक्ष्य कमांडर उर्मिला गौतम ने कहा कि अब समयआ गया है कि हमें बहार निकलकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना चाहिए !
लक्ष्य के सलाहकार एम्. एल. आर्या ने बताया कि अगले वर्ष लक्ष्य की टीम एक बहुजन महासम्मेलन करेगी ! उन्होंने कहा की लक्ष्य की महिला कमांडरों दुवारा चलाये जा रहे " लक्ष्य मोहल्ले मोहल्ले "अभियान की लोग काफी प्रशंसा कर रहे है !
लक्ष्य के युवा कमांडर संजीत कुमार ने भविष्य की रणनीति पर चर्चा की ! उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में गठन कर दिया जायेगा !
No comments:
Post a Comment