श्री कोविंद के वरिष्ठ अधिवक्ता, कानून के अच्छे जानकार और संविधान विशेषज्ञ होने का भी लाभ मिलेगा देशवासियों को
करनाल 20 जुलाई, PARVEEN KAUSHIK
भाजपा के कई बडे पदों को सुशोभित कर, गरीबों, दलितों व पिछड़े वर्ग की आवाज उठाने वाले बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद के गुरुवार को भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में भारी बहुमत से निर्वाचित होने पर घरौंडा विधायक व हैफेड चेयरमेन हरविंद्र कल्याण ने पुरजोर स्वागत किया है। क्षेत्र की जनता की बधाइयां स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि श्री कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने से देश में उत्साह की लहर है। यह देशवासियों का सौभागय है कि किसान पृष्ठभूमि से जुड़े कानून के अच्छे जानकार और संविधान विशेषज्ञ भारी बहुमत से हमारे राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। सही मायनों में उनके राष्ट्रपति काल में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। उनके लंबे अनुभव व योगयता से देशवासी लाभान्वित होंगे। श्री कोविंद का नाम देश के श्रेष्ठ राष्ट्रपति के रूप में लिया जाएगा। उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए श्री कोविंद जैसे सुयोग्य चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों को बधाई दी।
विधायक ने कहा कि साधारण पृष्ठभूमि के श्री कोविंद किसान के पुत्र होने के साथ सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में भी लंबे अनुभवी हैं और उनका निर्वाचन देश व देशवासियों के लिए गौरव की बात है। उनका पूरा जीवन शानदार व निष्कलंक रहा है, बिहार के राज्यपाल के रूप में भी उन्होंने अपनी उत्कृष्ठ सेवाएं समाज को दी हैं। श्री कोविंद ने अपना पूरा जीवन देशहित व समाजहित को समर्पित किया है और इसी समर्पण, संघर्ष व सादगीपूर्ण जीवन के कारण ही वे देश के सर्वोच्च पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। इसी से पता चलता है कि भाजपा की सोच दूरगामी और सभी वर्गोंे की हितैषी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच की खुले मन से तारीफ करते हुए कहा कि श्री कोविंद के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने से देश में नए रक्त का संचार हुआ है। गुरुवार को श्री कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने से एक बार फिर साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की दूरगामी सोच देशहित व सभी वर्गों के हित में है। उन्होंने कहा कि श्री कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने से यह बात भी साबित हो गई है कि देश के सर्वश्रेष्ठ पद पर किसान का बेटा भी आसीन हो सकता है। हम सबके लिए श्री कोविंद का निर्वाचन गौरव की बात है।
No comments:
Post a Comment