10000

Tuesday, 11 July 2017

अस्पतालों में मरीजों को मिल रही उनकी हेल्थ से

अस्पतालों में मरीजों को मिल रही उनकी हेल्थ से संबंधित रिपोर्ट पर लैब टैकनिशियन के हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे
करनाल: प्रवीण कौशिक 
सिविल सर्जन डा० योगेश शर्मा ने  मंगलवार को माल रोड़ स्थित अपने कार्यालय में प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अस्पतालों में मरीजों को मिल रही उनकी हेल्थ से संबंधित रिपोर्ट पर लैब टैकनिशियन के हस्ताक्षर मान्य नहीं होंगे,इस रिपोर्ट पर कम से कम एमबीबीएस डॉक्टर या फिर उससे उपर की डिग्री के डॉक्टर हस्ताक्षर करेंगे तभी यह रिपोर्ट मान्य होगी। संबंधित अस्पताल के टैकनिशियन इस बारे में यदि लापरवाही करते पाये गए तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। 
सीएमओ ने बैठक में बताया कि जिले में जून 2017 के अनुसार लिंगानुपात एक हजार लडक़ों के अनुपात में लड़कियों की संख्या 938 तक है और वह दिन दूर नहीं जब यह आंकड़ा एक हजार होगा। सीएमओ ने कहा कि अल्ट्रासाउंड से लिंग की जांच करवाकर भू्रण हत्या करने वाले की जानकारी देने वाले को एक लाख रूपये ईनाम के रूप में दिए जाएंगे तथा सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। सभी के सहयोग से जिले में लिंगानुपात में सुधार हो रहा है।
बैठक में असंध करनाल रोड़ पर स्थित किरणदीप अल्ट्रासांउड सेंटर में डॉक्टर किरण मान को रविवार के दिन अल्ट्रासांउड करने के नये पंजीकरण से संबंधित प्रार्थनापत्र पर विचार विमर्श किया गया तथा यह निर्णय लिया गया कि संबंधित अल्ट्रासांउड सेंटर की इंस्पेक्शन की जाएगी। मधुसूधन रेडियो डाईग्रोस्टिक्स सेंटर में सिटी स्कैन के पंजीकरण से संबंधित इंस्पेक्शन की जाएगी तथा हरियाणा नर्सिंग होम में अल्ट्रासांउड केन्द्र के नये पंजीकरण के लिए इंस्पेक्शन की जाएगी। बैठक में समिति ने निर्णय लिया कि अल्ट्रासाउंड से संबंधित कार्यो के लिए पार्क अस्पताल से डॉक्टर अरूण गोयल का नाम हटाया जाए तथा डॉक्टर मिथलेश भल्ला को पार्क अस्पताल में अल्ट्रासांउड करने के लिए अनुमति प्रदान की जाए। पीएमओ करनाल कार्यालय में डॉक्टर हिमांशु सिंगला का नाम रेडियोलोजिस्ट के लिए जोड़ा गया तथा वह कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासांउड भी करेंगे। इस पर भी समिति ने सहमति जताई। इस अवसर पर अमर अस्पताल असंध,आरपी वेल्टर अस्पताल घरौंडा,विरेन्द्र अस्पताल असंध,लाईफ लाईन अस्पताल से संबंधित विषयों पर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया।   
इस अवसर पर परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डा० राजेन्द्र ने कहा कि प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम को जिले में पूरी तरह लागू करने में जनता से भी सहयोग की अपेक्षा रहती है, इसलिए लिंग जांच के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई भी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को बताएं। इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों में डिप्टी डीए पंकज , डा० संजीव ग्रोवर, डा०मुनीष पुरूथी, डा० संगीता अबरोल,एआईपीआरओ करनाल बलराम शर्मा, सीडीपीओ राजबाला, एनजीओ से उषा शर्मा, नूतन नारंग,हिन्दराज सहित कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...