10000

Monday, 17 July 2017

बोल बम-बम भोले के जयकारों से कर्ण की धरती गुंजायमान है,

बोल बम-बम भोले के जयकारों से कर्ण की धरती गुंजायमान है, कावडिय़ों का पवित्र गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार जाना शुरू हो गया है
करनाल 17 जुलाई, parveen kaushik           

 बोल बम-बम भोले के जयकारों से कर्ण की धरती गुंजायमान है, कावडिय़ों का पवित्र गंगा जल लाने के लिए हरिद्वार जाना शुरू हो गया है और इसी के साथ शिवभक्तों द्वारा  कावडिय़ों के आराम के लिए शिविर भी लगाये जाने लगे हैं। कावडिय़ों को जलाभिषेक के लिए गंगा जल लाने में कोई कठिनाई ना हो इसके लिए सोमवार को शिव सेवा क्लब द्वारा मेरठ रोड स्थित ताऊ देवीलाल चौक पर विशाल शिविर लगाया गया जिसका शुभारम्भ स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने बतौर मुख्य अतिथि किया और हवन यज्ञ में आहुति डालकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
        उन्होंने कहा कि यह किवदंती प्रचलित है कि कावडिय़ों  द्वारा जल लाने और शिवलिंग पर चढ़ाने से पुण्य मिलता है और इससे भगवान् भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं । उन्होंने कहा कि शिविर लगाकर इस धार्मिक कार्य में सहयोग करने वाले लोगों को भी कावड़ लाने वाले के समान ही पुन्य फ ल मिलता है।  उन्होंने कहा कि इस शिविर में कावडिय़ों के लिए विश्राम और भोजन प्रसाद की उत्तम व्यवस्था  की गई है, इसके अलावा उनके स्नान और शौच आदि के लिए अलग से मोबाइल शौचालय लगाये गए हैं । उन्होंने कहा कि कावडिय़ों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए सुरक्षा को लेकर यात्रा मार्ग हेतु जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किये गए है। इस मौके पर उन्होंने कावड़ में महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी को देखते हुए आम जनता और वाहन चालकों से भी इन दिनों सावधानी से गाडी चलाने और कावडिय़ों की सुविधा का ध्यान रखने की अपील की।
        शिव सेवा क्लब के प्रधान कृष्ण कुमार ने बताया की उनकी संस्था पिछले 17 साल से कावडिय़ों के लिए शिविर लगा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक यात्रा जारी रहेगी तब तक शिविर में कावडिय़ों  के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किये जायेंगे और शिवरात्रि एक दिन पूर्व  विशाल जागरण का आयोजन भी किया जायेगा जिसमे कलाकार भगवान भोले नाथ की महिमा का गुणगान करेंगे। इस अवसर पर प्रवीन कुमार, नीरज कुमार,विकास महंत,बलकार, अनुराग चावला, निर्मल, सतपाल, मोनू दहिया, नरेश बत्रा,नरेंद्र चावला, मुकेश शाह, सुरेन्द्र सैनी, विजय और रेनू कश्यप सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।        

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...