घरौंडा: कौशिक
रियल हर्ट इनसाईड एनजीओ द्वारा जन जागरूकता अभियान का आगे बढाते हुये आज वार्ड एक व दो मे स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान अमन जोशी फाऊंडर एनजीओ की अध्यक्षता मे चलाया गया। ज्ञात रहे कि इसकी शुरूआत स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चैयरमैन सुभाष चन्द्र ने गत रविवार को की थी। इस अभियान मे नपा के कर्मचारीयों ने भी भाग लिया। व लोगों को उचित स्थान पर कुडा डालने के लिये जागरूक किया।
जोशी ने इस अभियान से जुडने के लिये लोगों को प्रेरित किया। अभियान मे हर्ट के संदीप आदीवाल, नवीन वाल्मिकी,विशाल वैद, संदीप जोशी, सागर, रामकुमार, डा० शिवदत्त, आकाश, आदी ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment