10000

Saturday, 29 July 2017

गऊशाला के बाड़े को पक्का करवाने की मांग को लेकर नगरपालिका सचिव को ज्ञापन सौंपा।

घरौंडा : प्रशान्त कौशिक
गऊ माता गऊ चरांद संरक्षण समिति ने गऊशाला के बाड़े को पक्का करवाने की मांग को लेकर नगरपालिका सचिव को ज्ञापन सौंपा। जिस पर नपा सचिव ने उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। 
शुक्रवार को गऊ माता गऊ चरांद संरक्षण समिति के पदाधिकारी प्रधान राजेंद्र जैन की अध्यक्षता में नगरपालिका कार्यालय पहुंचें। जहां उन्होंने गऊशाला की समस्याएं नगरपालिका प्रधान व सचिव के सामने रखते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रधान राजेंद्र जैन ने बताया कि इस समय गऊशाला में लगभग 2200 गायें है और साथ ही नगरपालिका व आम पब्लिक के द्वारा गऊशाला में अतिरिक्त गाय छोड़ी जा रही है। लेकिन गऊशाला का बाड़ा कच्चा है। जिस कारण बरसात के सीजन में समस्या ओर भी ज्यादा बढ़ जाती है। जिससे गऊओं को रखने में भी परेशानी होती है। उन्होंने नपा प्रशासन से मांग की है कि इस कच्चे बाड़े को पक्का करवाया जाए, ताकि गऊओं के रख रखाव में किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं नपा प्रधान व सचिव ने समिति के पदाधिकारियों को उनकी समस्या के जल्द से जल्द समाधान का आश्वासन दिया। 
नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि गऊ चरांद समिति के पदाधिकारियों ने कच्चे बाड़े के फर्श को पक्का करवाने के लिए मांग पत्र दिया है। जिस पर जल्द ही कार्य किया जाएगा। 
फोटो केप्शन-घरौंडा नगरपालिका कार्यालय में नपा प्रधान व सचिव को ज्ञापन सौंपते समिति के पदाधिकारी




No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...