योग के मामले में देश विश्व गुरू बना है, वैसे ही स्वच्छता के मामले में भी भारत विश्व का सिरमौर बने- सुभाष चंद्र
घरौंडा: --प्रशान्त कौशिक
सोमवार को बसताड़ा की आरपीआईआई के ऑडिटोरियम में त्यागी आर्ट ग्रुप(टेग) की ओर से स्वच्छता समरसता को समर्पित तृतीय स्थापना दिवस समारोह में ग्रुप के निदेशक प्रवेश त्यागी ने मु यअतिथि स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी चेयरमैन सुभाष चंद्र व कार्यक्रम अध्यक्ष भरत सिंगल का गुलदस्तों के साथ जोरदार स्वागत किया। ग्रुप के कलाकारों ने माइम एक्ट के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या पर कटाक्ष कर बेटी बचाओ का संदेश दिया। साथ ही नुक्कड नाटक एक कदम स्वच्छता की ओर में खुले में शौच, स्वच्छता के प्रति लोगों की लापरवाही व पानी के दुरूपयोग करने वालों को आइना दिखाने का काम किया गया। वहीं ग्रुप डायरेक्टर के सोलो एक्ट ने लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। साथ ही मिमिक्री आर्टिस्ट व चुटकुले प्रस्तुत करने वाले कलाकारों ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। साथ ही हरियाणवीं मूवी मलाल के आर्ट डायरेक्टर ने भी कार्यक्रम में शिरकत दी और स्वच्छता के महत्व को बताया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीमें स मानित-
मु यअतिथि सुभाष चंद्र ने टेग की ओर से गांव कैमला के कलाकारों की टीम को उनके अमूल्य योगदान के लिए स मानित किया। वहीं निदेशक प्रवेश त्यागी ने बताया है कि गांव कैमला के कलाकारों ने ही ग्रुप की नींव रखी थी और आज ग्रुप में सैंकड़ों कलाकार जुड़े है, जो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या भू्रण हत्या, स्वच्छता जैसे मुद्दों को अपने नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करते है। गांव कैमला व अन्य कलाकारों के सराहनीय योगदान के कारण ही आज ग्रुप प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम स्वच्छता समरसता को समर्पित कर रहा है। साथ ही पेहवा, पानीपत, गांव संजयनगर सहित अन्य टीमों को भी स मानित किया गया है।
जन्मदिन जैसे कार्यक्रमों को भी करें स्वच्छता को समर्पित-
मु यअतिथि सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता समरसता संदेश यात्रा का ही असर है कि आज त्यागी आर्ट ग्रुप जैसे कलाकारों के ग्रुप अपने स्थापना दिवस को स्वच्छता समरसता को समर्पित कर रहे है। समाज के लोग अपने जन्मदिन के अवसरों पर प्रकृति को हराभरा करने के लिए जिस प्रकार पौधारोपण की ओर प्रेरित हो रहे है, उसी प्रकार जन्मदिन जैसे खुशी के अवसरों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जा सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपनी कालोनियों व मौहल्लों में स्वच्छता जागरूकता कमेटियों का गठन करें और लोगों को घर घर जाकर स्वच्छता का महत्व तो बताएं, साथ ही उन्हें अपने आस पास का क्षेत्र स्वच्छ रखने के लिए भी प्रेरित करें। यदि ऐसा होता है तो जिस प्रकार योग के मामले में देश विश्व गुरू बना है
, वैसे ही स्वच्छता के मामले में भी भारत विश्व का सिरमौर बने।
इस मौके पर आरपीआईआई से सौरभ गुप्ता, सलाहकार मदन भारती, राकेश कुमार, राममेहर सिंह, संजय कुमार, आर्ट डायरेक्टर शमशेर सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment