घरौंडा : प्रशान्त कौशिक
डिपो होल्डरों ने बताया है कि मई माह में मशीनों द्वारा राशन वितरण कर दिया गया था और डिपो होल्डरों ने उसको अपलोड भी करवा दिया था, लेकिन मशीनों की तकनीकी कमी की वजह से करीब 40 डिपो धारकों का राशन सरकार द्वारा काट दिया गया है, जोकि लगभग 1100 क्विंटल है। जिसके कारण डिपोधारकों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विधायक से मांग की है कि डिपो होल्डरों का राशन पूरा करवाया जाए, ताकि डिपो होल्डर सही तरीके से राशन का वितरण कर सके।
खाद्य आपूर्ति विभाग ने डिपो होल्डरों पर 1100 किवंटल गेहूं की रिकवरी डाल दी है। जिसके विरोध में डिपो होल्डर एसोसिएशन के पदाधिकारी व डिपो होल्डर कुटेल कल्याण फार्म पर हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण से मिले और अपनी समस्याएं को लेकर मांग पत्र सौंपा। जिस पर विधायक हरविंद्र कल्याण ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
शनिवार को डिपो होल्डर एसोसिएशन के सदस्य ब्लॉक प्रधान अनिल सेन की अध्यक्षता में हेफैड चेयरमैन एवं विधायक हरविंद्र कल्याण से कुटेल कल्याण फार्म हाउस पर मिले। प्रधान अनिल सेन, सुरेंद्र सिंह, कर्मबीर सिंह, सुरजीत सिंह, मोहन सिंह, प्रवीन कुमार सोनी आदि ने विधायक के समक्ष समस्या रखते हुए कहा कि सभी डिपो होल्डर सरकार की हिदायतों के अनुसार राशन का वितरण करते है। सरकार ने डिपो होल्डरों को पीओएस मशीनें राशन वितरण के लिए दी गई है।
पीओएस में थी तकनीकी कमी-

डीएफएससी से मौके पर ही की बात-
विधायक हरविंद्र कल्याण ने डिपो होल्डरों की समस्या सुनने के बाद मौके पर ही जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से बात की और मामले की निष्पक्ष जांच के निर्देश जारी किए। विधायक कल्याण ने डिपो होल्डरों को समस्या के समाधान का ठोस आश्वासन दिया है।
फोटो केप्शन-जीटी रोड स्थित कल्याण कुटेल फार्म पर विधायक हरविंद्र कल्याण को मांग पत्र सौंपते डिपो होल्डर एसोसिएशन के सदस्य
No comments:
Post a Comment