डॉ. प्रियंका सोनी ने आज नगर निगम के नए आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया
करनाल 12 जुलाई,parveen kaushik
डॉ. प्रियंका सोनी ने आज नगर निगम के नए आयुक्त के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। वर्श 2012 बैच की आई.ए.एस. डॉ. सोनी इससे पूर्व करनाल में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर थी।
करीब एक वर्श के कार्यकाल में उन्होने करनाल जिला में अपने प्रषासकीय कौषल से जन जागरूकता अभियान चलाकर प्रदेष स्तर पर कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की। इनमें मुख्यतः करनाल के सभी 6 खण्ड़ों की 382 ग्राम पंचायतों को षत प्रतिषत रूप से खुले में षौच से मुक्त करना, महात्मा गांधी राश्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) में सर्वाधिक 3 लाख 65 हजार 322 कार्यदिवस सृजित करना, ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस व तरल कचरे के उचित प्रबंधन के लिए फाईव पौंड सिस्टम व षैड बनवाना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिला के 408 लाभ प्राप्तकर्ताओं के मकानों की ऑनलाईन जियो टैगिंग करवाकर 278 मकान स्वीकृत करवाना षामिल हैं।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete