10000

Friday, 21 July 2017

कोहण्ड में ड्रामा पार्टी के कलाकारों द्वारा योजनाओं, परियोजनाओं, स्कीमों और नीतियों के बारे में जानकारी दी।

घरौंडा : प्रवीण कौशिक

कला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और मनोरंजन का सबसे सशक्त माध्यम है। लोक कलाकार अपनी गायकी के माध्यम से लोक संस्कृति को जीवंत रखे हुए है, ऐसे में सूचना,जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ड्रामा पार्टी व भजन मंडली के कलाकार भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। ये विभागीय कलाकार ना केवल अपनी लोक संस्कृति को बचाए हुए हैं बल्कि लोक गीतों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकासात्मक कार्यों तथा उपलब्धियों को चौपालों, धर्मशालाओं, नोहरों और ग्राम सचिवालयों में बैठे कर्मचारियों और जन-जन तक पहुंचाने का काम करते हैं।
इसी कड़ी में शुक्रवार को बाद दोपहर गांव कोहण्ड में ड्रामा पार्टी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक  कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को सरकार  द्वारा शुरू की गई महत्वाकांशी योजनाओं, परियोजनाओं, स्कीमों और नीतियों के बारे में जानकारी दी। इस बारे डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह ने बताया  कि कलाकारों द्वारा गीतों, भजनों, रागनियों और किस्सों के माध्यम से सरकार की नीतियों प्रचार जिले में किया जा रहा है। इस  मौके पर ग्रामीणों ने ड्रामा पार्टी द्वारा दिए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम की खूब सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर सरपंच शेरपाल सहित काफी संख्या में गांववासी उपस्थित थेे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...