10000

Thursday, 13 July 2017

युवा किसानों ने मैनेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

युवा किसानों ने मैनेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
आज रेलवे रोड पर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के सामने युवा किसानों ने मैनेजर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये उस पर लोन के एवज मे रिश्वत मांगने व अभ्रद व्यवहार के आरोप लगाये है। 
बैंक के सामने धरने पर बैठे युवा किसान फतेह सिंह ने बताया कि वह बैक से लोन की बात करने मैनेजर से मिला तो मैनेजर ने उससे रिश्वत की मांग की । जिस को लेकर तू तू मै मै हो गई। कुछ समय पहले उन्होने इस बात की शिकायत विजिलैंस विभाग को थी। जिसकी जांच भी हुई थी। मगर कई दिन बीत जाने पर काई कार्यवाही न होते देख आज युवाओं का गुस्सा फुट पडा। ओर युवा बोलेगा मंच के प्रमुख जेपी शेखपुरा की अगुवाई मे लगभग दो दर्जन किसान बैंक के सामने धरने पर बैंक के सामने  नारे बाजी करते हुये कार्यवाही की मांग करने लगे। मंच के योगेन्द्र शर्मा, प्रवीन वर्मा, वेद प्रकाश, जगपाल स्यान, पीरू,सुशील कुमार, मलखान, हरभजन,हरचरण व अन्य ने रोष प्रकट करते हुये कार्यवाही की मांग की। 
इसी बीच पता चला है कि गम दिवस मैनेजर का तबादला हो गया है। सहायक प्रबंधक जगदीप का कहना रहा कि इस मामले मे मुझे संज्ञान नही है मगर बैंक मे किसी उपभोक्ता को कोई परेशानी नही है। 
वही दुसरी तरफ बैंक मैनेजर ने फतेह सिंह के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर एक शिकायत थाने मे की है जिसमे र्दुव्यवहार किये जाने की शिकायत बताई जाती है। 
थाना जांच अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...