10000

Wednesday, 12 July 2017

सेक्टर-12 में फोटोस्टेट बूथ व चाय कैंटीन के स्थान का ठेका

सेक्टर-12 में फोटोस्टेट बूथ व चाय कैंटीन  के स्थान का ठेका 
करनाल12 जुलाई, प्रवीण कौशिक
स्थानीय लघु सचिवालय सेक्टर-12 में फोटोस्टेट बूथ व चाय कैंटीन  के स्थान का ठेका एक अगस्त 2017 से 31 जुलाई 2018 तक के लिए दिया जाना है। इसकी बोली आगामी 20 जुलाई को सांय 3  बजे  नगराधीश की अध्यक्षता में होगी। जिसकी शर्ते मौके पर सुनाई जाएंगी। यह नीलामी लघु सचिवालय के प्रथम तल पर कॉन्फ्रैंस हॉल सैक्टर-12 अर्बन स्टेट करनाल में होगी।  यह जानकारी नगराधीश डा. सुशील मलिक ने दी।  उन्होंने बताया कि बोलीदाताओं को बोली आरम्भ होने से पहले 50 हजार रूपये की  राशि अग्रिम तौर पर जमा करवानी होगी। सभी इच्छुक व्यक्ति मौके पर पहुंचकर बोली दे सकते है।  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...