सेक्टर-12 में फोटोस्टेट बूथ व चाय कैंटीन के स्थान का ठेका
करनाल12 जुलाई, प्रवीण कौशिक
करनाल12 जुलाई, प्रवीण कौशिक
स्थानीय लघु सचिवालय सेक्टर-12 में फोटोस्टेट बूथ व चाय कैंटीन के स्थान का ठेका एक अगस्त 2017 से 31 जुलाई 2018 तक के लिए दिया जाना है। इसकी बोली आगामी 20 जुलाई को सांय 3 बजे नगराधीश की अध्यक्षता में होगी। जिसकी शर्ते मौके पर सुनाई जाएंगी। यह नीलामी लघु सचिवालय के प्रथम तल पर कॉन्फ्रैंस हॉल सैक्टर-12 अर्बन स्टेट करनाल में होगी। यह जानकारी नगराधीश डा. सुशील मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि बोलीदाताओं को बोली आरम्भ होने से पहले 50 हजार रूपये की राशि अग्रिम तौर पर जमा करवानी होगी। सभी इच्छुक व्यक्ति मौके पर पहुंचकर बोली दे सकते है।
No comments:
Post a Comment