प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों मे भारी रोष है
घरौंडा : प्रवीण कौशिक


प्राप्त जानकारी के अनुसार घरौंडा हल्के का भरलगढ़ी गावँ,जहां 3 महीने तक चारो तरफ से पूरी फिरनी पानी में डूबी रही। मगर प्रशासन समेत सभी ने इस ओर आखें बंद कर ली । बराणा गांव की ओर जाने वाले रास्ता भी बंद हो गया। । स्कूल के लिए रास्ता भी रास्ता बंद हो जाने से छात्र परेशान हो गये। स्कूल में भी पानी खड़ा रहता है । पूरा गांव बाहर से कट गया। लोगों को गंदगी व बदबू के मारे भारी परेशानी होने लगी तो ग्रामीणों ने विधायक, सरपंच व बीडीपीओं तक गुहार लगाई। रिश्तेदारों का हुआ आना बंद हो गया। मक्खी-मच्छर का कहर गांव पर टुटने लगा। पानी कडवा हो गया। कड़वा पानी गांव वाले पीने को मजबुर हो गये। । बताया जाता है कि विधायक ने मौके का मुआयना भी किया। गांव के लोग सरपंच के पास गिड़गिड़ाते रहे तो वह बी.डी.ओ. के पास गया कुछ नहीं हुआ। एसडीएम तक भी ग्रामीणों ने गुहार लगाई, कुछ नही हुआ। ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबुर हो रहे थे तो आखिर में लगभग 50 युवाओं ने अपने हथियार यानि फावड़े उठाये और खुद ही हर रविवार को सफाई करनी शुरू कर दी। बताया गया है कि इस सफाई मे 3-4 महीने तक तक लग सकतें हैं। प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ ग्रामीणों मे भारी रोष है
No comments:
Post a Comment