कभी-भी दे सकती हैं किसी बड़े हादसे को न्यौता
गांव कुटेल स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के शौचालयों व ऑफिस की छत से गुजरती हाई वोल्टेज तारें कभी-भी किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकती है। हाई वोल्टेज तारों को हटवाने के लिए स्कूल प्रशासन ने कई बार बिजली निगम को लिखा है, लेकिन बिजली निगम की ओर से कोई कार्रवाई अमल में नही लाई गई। हालांकि तारों में स्पार्किंग के कारण पहले भी हादसे हो चुके है, लेकिन बिजली निगम इस ओर से अपनी आंखें मुंदे बैठा है।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटेल में पिछले करीब आठ सालों से छात्रों के शौचालयों व ऑफिस के साथ-साथ बड़े पेड़ों के बीच से 11 हजार वोल्टेज की तारें गुजरी हुई है। स्कूल अध्यापकों के अनुसार उपर से गुजरने वाली हाई वोल्टेज तारें जगह-जगह से कटी हुई है। जब कभी तेज हवाएं आती है तो तारें आपस में टकराती है और स्पार्किंग होती है। इसी स्पार्किंग के कारण एक बार सफेदे के पेड़ में भी आग लग गई थी। जिससे भारी नुकसान हुआ था। इन तारों के कारण अक्सर हादसा होने का खतरा बना रहता है। तेज हवाओं के दौरान छात्रों को शौचालयों की तरफ जाने से रोका जाता है। वहीं यही तारें ऑफिस की छतों पर भी पड़ी हुई है, जो किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है।
कर चुके है शिकायत-
स्कूल के हेडमास्टर ने बताया कि 11 हजार वोल्टेज की तारें बिल्कुल नीचे लटकी हुई है। इन्हीं तारों के नीचे बच्चों के शौचालय बने हुए है और बच्चे भी यहां खेलते रहते है। इन तारों को हटवाने के लिए बिजली निगम को लिखा गया है, लेकिन बिजली न कार्रवाई की कोई जहमत तक नही उठाई है। शायद, बिजली निगम किसी हादसे के इंतजार में है।
क्या बोले एसडीओ-
ग्रामीण बिजली निगम के एस.डी.ओ. सतिंद्र सिंह कुंडू ने बताया है कि कुटेल प्राइमरी स्कूल की शिकायत का मामला उनके संज्ञान में नही है। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या है तो कर्मचारियों को भेजकर एक सप्ताह में समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment