नशीले पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान
घरौंडा: प्रशान्त कौशिक
भारत विकास परिषद् शाखा घरौंडा द्वारा नशीले पदार्थों से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूकता हेतू एक कार्यक्रम महाराणा प्रताप स्कूल घरौंडा में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों को जागरूक करने के लिए *स्टेट क्राइम ब्रांच मधुबन से दलबीर सिंह* व उनके सहयोगी धर्मबीर सिंह जी कार्यक्रम में पहुंचें। मुख्य वक्ता दलबीर सिंह जी ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि शराब,तम्बाकू आदि नशीले पदार्थों से शारीरिक, मानसिक, और धन के नुकसान होते है अत: नोजवान पीडी को इससे कोसों दूर रहना चाहिए पूर्व अध्यक्ष व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष गुप्ता जी ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि नशा एक भयानक अजगर है जो नोजवान पीढ़ी को निगलता जा रहा है युवा वर्ग इस जहर को जिस प्रकार ले रहा है व चिंता जनक हैं पूर्व प्रांतीय अधिकारी अजय सिंगला जी ने भी बच्चो को जागरूक करते हुए बच्चो से नशे के मार्ग पर न चलने अपील करते हुए बच्चों से इसका कड़ा विरोध करने को कहा साथ उन्होंने बच्चो को शपथ दिलाई कि वे न तो भविष्य में कोई नशा करंगे ओर न ही करने देंगे स्कूल प्रिंसिपल सतपाल राणा ने शाखा अध्यक्ष व सभी वक्ताओ का धन्यवाद करते हुए कहा कि नशा आज समाज के लिये एक सरदर्द बन चुका है इसे दूर करने के लिये हमें जोरदार व मजबूत प्रयास करने होंगे अध्यक्ष धन्यवाद् संबोधन में कहा नशीले पदार्थों के सेवन से लगातार परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को नशे से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक करना जरूरी है। इसके लिए जब तक गंभीरता से प्रयास नहीं किए जाएंगे, तब तक इस समस्या से निजात नहीं मिल सकती।
No comments:
Post a Comment