10000

Saturday, 15 July 2017

बिजली के स्थाई कटों से शीघ्र मिलेगी निजात -

-अगले सप्ताह से 100 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर  शुरू कर देगा सप्लाई--स्वीकृत नये बिजली घरों के निर्माण कार्यो को शीघ्र शुरू करवाएं अधिकारी:-डीसी डा०आदित्य दहिया।
उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने अधिकारियों की टीम के साथ शिखर दोपहरी में किया शहर का दौरा और अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश।   
करनाल 15 जुलाई, PARVEEN KAUSHIK
 बिजली के स्थाई कटों की समस्या से निजात दिलाने और निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई देने तथा निर्माणाधीन बिजली घरों के निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करवाने के दृष्टिगत उपायुक्त डा०आदित्य दहिया ने मुख्य बिजली घर,मेरठ रोड़,सेक्टर-32 और सेक्टर-4 का दौरा किया तथा अधिकारियों से किये गए कार्यो और किये जा रहे कार्यो बारे विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे चल रहे विकास कार्यो में तेजी लाएं और अन्य स्वीकृत कार्यो को जल्द से जल्द शुरू करवाएं। 
डीसी डा०दहिया सबसे पहले कुंजपुरा रोड़ स्थित 220 केवी क्षमता के मुख्य बिजली घर पहुंचे और चल रहे कार्याे के बारे में जानकारी ली। मौके पर उपस्थित कार्यकारी अभियंता एम के मक्कड़ ने बताया कि स्थाई कटों से छुटकारा पाने के लिए अगले सप्ताह तक 100 एमवीए क्षमता का एक नया ट्रांसफार्मर सप्लाई देना शुरू कर देगा। इसके कार्य रूप में परिणत होने से शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र को भी निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी। 
कार्यकारी अभियंता ने डीसी को विस्तार से बताया कि उच्च क्षमता वाले 100 एमवीए के ट्रांसफार्मर से 132 केवी सबस्टेशन करनाल,डबरी,रम्बा तथा नेवल से चलने वाले सभी 11 केवी फीडरों व 33 केवी सबस्टेशनों को बेहतर बिजली सप्लाई होगी और  कोई स्थाई कट नहीं लगेगा। इस व्यवस्था पर लगभग 4 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च हुई है और अब इस स्टेशन की क्षमता 200 से बढक़र 300 एमवीए हो गई है। 
डीसी द्वारा पूछी गई अन्य जानकारी के संदर्भ में कार्यकारी अभियंता ने बताया कि इसी परिसर में 33 केवी क्षमता के नये सबस्टेशन का निमार्ण कार्य जोरों पर है। इसमें साढ़े 12 एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। गत मई माह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस सबस्टेशन की आधारशिला रखी गई थी,इसका निर्माण कार्य इसी वर्ष अक्तूबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस कार्य पर लगभग 3 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इस सबस्टेशन के बनने से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज,मॉडल टाउन,सेक्टर-9,आरके पूरम,शक्ति कालोनी,अशोका कालोनी,सेक्टर-13 और 14,अल्फा सिटी तथा कर्ण लेक क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सीधा फायदा पहुंचेगा। 
इसके बाद डीसी सेक्टर-32 पहुंचे,जहां पर 33 केवी क्षमता के नये बिजली घर का निर्माण कार्य किया जाना है। डीसी ने संबंधित अधिकारियों से नये बिजली घर स्थापित करने की तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मौके पर उपस्थित शहरी विकास प्राधिकरण के अधीक्षक अभियंता वाई के मेहरा और टाउन प्लानिंग के अधिकारियों ने बताया कि यह जगह लगभग 1 .2 एकड़ है,जो कि बिजली वितरण निगम को स्थानांतरित हो चुकी है। डीसी ने मौके पर उपस्थित बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिये कि इस स्थान पर सबस्टेशन स्थापित करने का कार्य शीघ्र शुरू करवाएं ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को भी निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई हो सके। कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को बताया कि इस सबस्टेशन पर करीब 3 करोड़ रूपये की लागत आयेगी। इसमें प्रथम चरण में साढ़े 12 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा और नगला मेघा से लेकर सेक्टर-32 तक करीब 12 कि०मी० लम्बी नई लाईन खींची जाएगी। इस सबस्टेशन के बनने से सेक्टर-32-33,नरसी विलेज पार्ट-एक-दो,सेक्टर-8 के पार्ट दो के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।   
इसके उपरांत डीसी डा०दहिया अधिकारियों की टीम के साथ सेक्टर-4 में पहुंचे और वहां पर भी बनने वाले 33 केवी क्षमता के नये सबस्टेशन की जगह का निरीक्षण किया तथा ड्राईंग देखी। कार्यकारी अभियंता ने बताया कि इस नये सबस्टेशन में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगेगा और मधुबन से सेक्टर-4 तक लगभग 8 कि०मी० लम्बी तारों की लाईन खींची जाएगी।  इस पर करीब 2 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इस स्टेशन के बनने से सेक्टर-4 व 5,विकास कालोनी,गोपी वाली गामड़ी,असंल,सेक्टर-37 के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा। 
उपायुक्त डा०दहिया इसके बाद मेरठ रोड़ स्थित 33 केवी क्षमता के बिजली घर का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां पर किये गए कार्य का जायजा लिया। कार्यकारी अभियंता ने उपायुक्त को बताया कि इस सबस्टेशन में पहले 10-10 एमवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए थे,उनका भार कम करने के लिए साढ़े 12 एमवीए क्षमता के दो नये ट्रांसफार्मर स्थापित किये जा चुके है और इन ट्रांसफार्मरों से बिजली की सप्लाई शुरू हो चुकी है। इस सबस्टेशन से सेक्टर-14,7,4,5,डीसी कालोनी,अशोक नगर,महाराणा प्रताप चौंक,कर्ण गेट,मीरा घाटी,मोती नगर,कलंदरी गेट,अर्जुन गेट,पुरानी सब्जी मंडी,सर्राफा बाजार,चौड़ा बाजार,सूरज नगर,रामपुरा,कटाबाग,विकास नगर,रावर रोड़ तथा मेरठ रोड़ के बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलना शुरू हो गया है। अब इस क्षेत्र के लोगों को स्थाई कटों से छुटकारा मिल गया है। 
बॉक्स
डीसी डा०दहिया द्वारा शहर के अन्य बिजली घरों से दी जा रही बिजली की सुचारू सप्लाई संबंधी विषय पर पूछे गए सवाल के जवाब में कार्यकारी अभियंता ने बताया कि नेवल में 132/133 केवी क्षमता का नया सबस्टेशन चालू कर दिया गया है,जिसमें 25 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे 33 केवी सबस्टेशन नली पार,नेवल,बुढ़ा खेड़ा,मैनमति,सरफाबाद माजरा,बड़ा गांव,टपराना,लंडोरा,कुंजपुरा,सुभरी,कमांडो कॉम्पलेक्स नेवल,सैनिक स्कूल कुंजपुरा,नबीपुर, मुगलमाजरा इत्यादि गांवों के लोगों को लाभ मिलना शुरू हो गया है। इसमें समस्त कार्यो पर लगभग साढ़े तीन करोड़  रूपये खर्च हुए है।     
बॉक्स
डीसी डा०दहिया को कार्यकारी अभियंता ने सेक्टर-3 में बने 33 केवी क्षमता के सबस्टेशन के बारे में बताया कि इसमें 8 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है,जो कि अगले सप्ताह में काम करना शुरू कर देगा। इस सबस्टेशन के लिए मधुबन से लेकर सेक्टर-3 तक  करीब 21 कि०मी० लम्बी 100 एम.एम की पुरानी तारों को बदलकर 150 एम.एम क्षमता की नई तारे लगा दी गई है। इस कार्य पर करीब डेढ़ करोड़ रूपये की लागत आई है। इस सबस्टेशन से श्याम नगर,प्रीतम नगर,नमस्ते चौंक,सेक्टर-3,नई अनाज मंडी,जनता मंडी,मदनपुर,चांद सराय,मटक माजरी,जुण्डला गेट,बांसों गेट,जाटो गेट,कुम्हार कुंआ,लाल कुंआ,वकीलपुरा,कोट मोहल्ला,मार्किट कमेटी रोड़,रूप कालोनी इत्यादि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई मिलेगी। 
बॉक्स
डीसी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली सप्लाई उपलब्ध करवाना है। मीडिया के लोगों के साथ-2 कुछ उपभोक्ताओं ने भी बिजली सप्लाई को लेकर विषय संज्ञान में लाया था। बिजली सप्लाई सभी को सुचारू मिले,इसको लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए है कि कहीं भी बिजली की सप्लाई बाधित नहीं होनी चाहिए। 
बॉक्स
शनिवार को शिखर दोपहरी में उपायुक्त डा०आदित्य दहिया अधिकारियों की टीम के साथ शहर में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान मुख्य रूप से बिजली की सुचारू सप्लाई बनाने के साथ-2 नये बिजली घर स्थापित करने के कार्यो का निरीक्षण किया गया। हर उस स्थान पर विस्तार के साथ जानकारी ली गई जहां पर कार्य किया गया है या फिर किया जाना है।  
  

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...